मुजफ्फरनगर: नगर कोतवाली पुलिस ने ऐसी दो युवतियों को गिरफ्तार किया है जो मार्केट में नकली नोट को उपयोग में लाती थी. इसका पता उस वक्त चला जब एक दुकानदार को शक हुआ. उसने युवतियों द्वारा दिये गए नोट की बारीकी से जांच की. नकली नोट का पता चलने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने दोनों युवतियों को अपनी हिरासत में ले लिया.
नकली नोट का पता चलने पर दुकानदार ने पुलिस को दी सूचना-
- देवबंद रोड पर एक दुकानदार को यह दोनों युवतियां दो सौ रुपये का नकली नोट दे रही थी.
- शक होने पर दुकानदार ने जब नोट देखा तो वह नकली था.
- इस पर युवती ने दूसरा नोट देने की बात कही, वह भी जब बारीकी से देखा गया तो नकली निकला.
- दुकानदार को शक हो गया और उसने पुलिस को मौके पर बुला लिया.
- तलाशी में उनके पास से 200-200 के 23 नोट बरामद हुए हैं सभी पर एक ही सीरियल नम्बर था.
- पुलिस ने दोनों युवतियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है.
- फिलहाल पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
थाना कोतवाली अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास 23 नोट बरामद हुए, सभी पर एक ही सीरियल नंबर अंकित था. दोनों सगी बहनें हैं. पूछताद के बाद जांच पड़ताल की जा रही है, इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता किया जा रहा है.
- सतपाल अंतिल , एसपी सिटी, मुज़फ्फरनगर