मुजफ्फरनगर: थाना तितावी क्षेत्र के मांडी के पास नहर पटरी पर मंगलवार को तितावी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. घायलों को सीएचसी बघरा में भर्ती कराया गया है. एक बदमाश कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए बदमाशों पर 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उनके कब्जे से तीन तमंचे, दो खोखा कारतूस और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बदमाशों की पहचान इरफान उर्फ फाना, सलीम, चंदू उर्फ चांद उर्फ चना निवासी महल इंचौली मेरठ के रूप में हुई.
चेकिंग अभियान के दाैरान हुई मुठभेड़
जनपद में आज कुछ ही घंटों के बीच लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ओर बदमाशों के बीच दो मुठभेड़ हुईं. इसमें पुलिस की गोली लगने से जहां बदमाश और सिपाही घायल हुए हैं तो वहीं इन बदमाशों के पास से पुलिस ने 3 तमंचे, कारतूस ओर तीन बाइक भी बरामद की हैं. मुठभेड़ देर शाम तितावी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर झाल पर उस समय हुई, जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था.
पढ़ें: कानपुर सड़क हादसे में 17 की मौत, मोदी शाह ने जताया दुख
पुलिस ने जब बाइक सवार तीन बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब जवाबी फायरिंग की. इसमें दो बदमाश इरफ़ान ओर सलीम घायल हो गए. वहीं, इनके एक साथी चंदू को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में सीओ फुगाना शरद चंद शर्मा ने बताया कि इस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों पर 12 से अधिक लूट, चोरी और गोकशी जैसे विभिन्न जनपदों के थाना क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज हैं.