ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त घायल - मुजफ्फरनगर पुलिस

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों पर जिले में कई आपराधिक मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचे, एक 315 बोर, एक 12 बोर, चार जिन्दा कारतूस समेत दो खोखा कारतूस और एक बिना नम्बर की बाइक बरामद की है.

पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 3:35 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना मीरापुर क्षेत्र में चेंकिंग के दौरान पुलिस और अभियुक्तों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने उनके पास से 2 तमंचे एक 315 बोर, एक 12 बोर, चार जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक बिना नम्बर की बाइक बरामद की है.

जिले के थाना मीरापुर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर चेकिंग के दौरान देर रात्रि अज्ञात बाइक सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका. इस पर युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से दोनों युवक घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पंहुचाया.

पकड़े गए दोनों युवक भाई है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अजय उर्फ अज्जा पुत्र हुस्ना निवासी शिमला कला नई बस्ती थाना मण्डावर जिला बिजनौर, दूसरे ने अपना नाम हरि उर्फ करण पुत्र हुस्ना निवासी शिमला कला नई बस्ती थाना मण्डावर जिला बिजनौर बताया.

सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि अजय एक शातिर बदमाश है, जो थाना मीरापुर का वांछित भी है. उस पर जनपद में करीब 6 मामलों जैसे लूट, चोरी, गैंगस्टर के आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि उसके भाई पर भी जिला बिजनौर में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दोनों के और आपराधिक मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है. दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना मीरापुर क्षेत्र में चेंकिंग के दौरान पुलिस और अभियुक्तों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्त घायल हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने उनके पास से 2 तमंचे एक 315 बोर, एक 12 बोर, चार जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक बिना नम्बर की बाइक बरामद की है.

जिले के थाना मीरापुर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर चेकिंग के दौरान देर रात्रि अज्ञात बाइक सवार दो युवकों को चेकिंग के लिए रोका. इस पर युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से दोनों युवक घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पंहुचाया.

पकड़े गए दोनों युवक भाई है. पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अजय उर्फ अज्जा पुत्र हुस्ना निवासी शिमला कला नई बस्ती थाना मण्डावर जिला बिजनौर, दूसरे ने अपना नाम हरि उर्फ करण पुत्र हुस्ना निवासी शिमला कला नई बस्ती थाना मण्डावर जिला बिजनौर बताया.

सीओ जानसठ शकील अहमद ने बताया कि अजय एक शातिर बदमाश है, जो थाना मीरापुर का वांछित भी है. उस पर जनपद में करीब 6 मामलों जैसे लूट, चोरी, गैंगस्टर के आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि उसके भाई पर भी जिला बिजनौर में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. दोनों के और आपराधिक मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है. दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.