मुजफ्फरनगर: तितावी थाना क्षेत्र के पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गांव जागाहेड़ी के पास रोडवेज बस को बचाने में ट्रक ने तीन बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. तीनों बाइक पर 6 लोग सवार थे. इन 6 बाइक सवारों में से चार की मौत हो गई. जबकि दो की हालत गंभीर है.
तितावी थाना क्षेत्र में
रोडवेज बस बुधवार की सुबह मुजफ्फरनगर से शामली जा रही थी. तभी गांव जागाहेड़ी के पास सामने से आ रही रोडवेज बस को बचाने में ट्रक अनियंत्रित हो गया. इस दौरान ट्रक ने तीन बाइकों को टक्कर मार दिया. इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक घायल ने अस्पताल जाते समय अपना दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार, मरने वालों में दो युवक भी शामिल हैं. इनकी पहचान नितिन पुत्र सुरेन्द्र और अंकित पुत्र ओमपाल निवासीगण नगला नूनाखेड़ा के रूप में हुई है. वहीं, 2 घायलों की हालत गंभीर होता देख जिला अस्पताल ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर सड़क हादसा, कई लोग गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में घायल हुए बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. इनकी पहचान तितावी निवासी विनीत झिंझाना और पत्नी मीनू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विनीत बुधवार की सुबह अपनी गर्भवती पत्नी को चेकअप के लिए मुजफ्फरनगर ले जा रहा था. इसी बीच सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गई. प्रभारी निरीक्षक थाना तितावी मुकेश गौतम ने बताया कि सड़क हादसे में मरने लोगों की पहचान की जा रही है. फिलहाल मरने वालों के जो नाम सामने आए हैं, उनमें गांव तितावी निवासी दंपती विनीत पत्नी मीनू और गांव नूना खेड़ा निवासी नितिन और अंकित है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप