मुजफ्फरनगर: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जनपद में क्लीनिक चला रहे डॉक्टरों को प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके तहत सभी डॉक्टर्स को कोरोनावायरस जानने के लिए टिप्स बताए जाएंगे और साथ ही कोरोना से बचाव समेत सावधानी बरतने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
डीएम सेल्वा कुमारी जे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर और देहात के डॉक्टरों की सूची बनाकर स्वास्थ विभाग की ओर से ट्रेनिंग दी जाएगी. डॉक्टरों को कोरोना संक्रमित मरीज को पहचानने के संबंध में बताया जाएगा. वहीं अगर कोई संक्रमित मरीज क्लीनिक पर पहुंचता है तो डॉक्टर कंट्रोल रूम को सूचित करेगा. इसके अलावा देहात इलाकों में दाई और डॉक्टरों की ट्रेनिंग सीएचसी पर कराई जाएगी.