मुजफ्फरनगर : जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम नेशनल हाईवे पर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस घटना के विरोध में लोगों ने घंटों हाईवे जाम रखा. परिजनों ने हादसे के जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके साथ ही कई अन्य मांगें भी रखीं. पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने के बाद जाम खुलवाया. साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे.
बता दें कि मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव घासीपुरा निवासी जीवन बहन दीपा के साथ दोपहर बाद बाइक से घर लौट रहा था. घासीपुरा कट पर मेरठ की ओर जा रहे एक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. दोनों के शरीर के ऊपर से ट्रक के टायर गुजर गए. भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग गया. इधर इस हादसे की सूचना घरवालों को हुई तो कोहरमा मच गया. परिजनों ने नेशनल हाईवे 58 जाम कर दिया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
क्षेत्राधिकारी खतौली डॉक्टर रवि शंकर ने बताया नेशनल हाईवे पर घासीपुरा कट के पास दुर्घटना हुई है. इसमें भाई-बहन की ट्रक से कुचलने से मृत्यु हो गई है. परिवारजनों की कुछ मांगें थीं.इसमें लाइट की व्यवस्था करने की भी मांग शामिल थी.साथ ही कहा कि ड्राइवर पकड़ा जाए और जो भी हादसे के जिम्मेदार लोग हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई हो. तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में सड़क हादसा, कार में सवार छह दोस्तों की मौत