मुजफ्फरनगरः जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र के पास सिखरेडा गांव में शुक्रवार को सड़क हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई. मीरापुर से बिजनौर की ओर जा रही एक वैगन आर कार विपरीत दिशा से आ रही टैंकर से टकरा गई. भिड़ंत इतनी भयानक थी कि कार टैंकर में जा घुसी. जिससे उसमें सवार लोग बुरी तरह से फंस गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें निकाला. मरने वालों में मां, बेटा और ममेरी बहन शामिल हैं.
हादसे में 3 की मौत
बिजनौर की शहर कोतवाली क्षेत्र के शिवाजीनगर निवासी मंजू के पैर में कुछ दिन पहले फैक्चर हो गया था. जिसका इलाज मुजफ्फरनगर के वर्धमान हॉस्पिटल में डॉक्टर मुकेश जैन के यहाँ चल रहा था. शुक्रवार की सुबह अक्षय अपनी मां मंजू और ममेरी बहन शीतल ग्राम दियाऊ थाना चांदपुर बिजनौर के साथ कार में सवार होकर मुजफ्फरनगर आ रहा था. यहां वो डॉक्टर मुकेश को मां को दिखाने आ रहा था. जैसे ही इनकी कार मीरापुर थानाक्षेत्र में दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग के पास गांव सिकरेड़ा के पास पहुंची तो सामने से आ रही टैंकर में जाकर भिड़ गई. हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना की जानकारी लगते ही सैकड़ों ग्रामीण और पुलिस मौके पर पुहंच गई. इसके बाद कार के भीतर फंसे तीनों शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एक साथ तीन मौत होने की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में मातम छा गया.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में दम तोड़ रहा कोरोना संक्रमण, जानिए कैसे