ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बच्चों ने खेल-खेल में लगाई आग, तीन झुलसे

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान में शादी समारोह में आए बच्चों ने खेल-खेल में आग लगा दी. आग पास ही रखे तारों में लग गई, जिससे केबल में विस्फोट हो गया. घटना में तीन बच्चे घायल हो गए हैं.

बच्चों ने खेल-खेल में लगाई आग.
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 3:28 PM IST

मुजफ्फरनगर: शादी समारोह में आए बच्चों ने खेल-खेल में आग लगा दी, जो पास ही स्थित बिजली के केबल तक पहुंच गई. इससे पहले की कोई कुछ समझता केबल ने आग पकड़ ली और तेज आवाज के साथ उसमें विस्फोट हो गया. आग से हुए विस्फोट में वहां खेल रहे तीन बच्चे झुलस गए. घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

बच्चों ने खेल-खेल में लगाई आग.

क्या है मामला

  • जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान में मंगलवार रात एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था.
  • शादी में आए कुछ बच्चे खेल रहे थे, खेलते हुए उन्होंने वहां पास ही पड़ी एक चारपाई में आग लगा दी.
  • आग पास ही रखे केबिल के तारों में लग गई.
  • आग लगने से अचानक केबिल में विस्फोट हो गया.
  • आग की चपेट में आकर वहां खेल रहे तीन बच्चे अब्दुल, हिफजा और अरशद झुलस गए.
  • तीनों बच्चों को आनन-फानन में जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
  • एक बच्ची हिफजा की गम्भीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया.

आग बच्चों द्वारा लगाई गई. आग की वजह से ही यह हादसा हुआ. तीन बच्चे घायल हुए है.
-कामिल, प्रत्यक्षदर्शी

मुजफ्फरनगर: शादी समारोह में आए बच्चों ने खेल-खेल में आग लगा दी, जो पास ही स्थित बिजली के केबल तक पहुंच गई. इससे पहले की कोई कुछ समझता केबल ने आग पकड़ ली और तेज आवाज के साथ उसमें विस्फोट हो गया. आग से हुए विस्फोट में वहां खेल रहे तीन बच्चे झुलस गए. घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

बच्चों ने खेल-खेल में लगाई आग.

क्या है मामला

  • जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान में मंगलवार रात एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था.
  • शादी में आए कुछ बच्चे खेल रहे थे, खेलते हुए उन्होंने वहां पास ही पड़ी एक चारपाई में आग लगा दी.
  • आग पास ही रखे केबिल के तारों में लग गई.
  • आग लगने से अचानक केबिल में विस्फोट हो गया.
  • आग की चपेट में आकर वहां खेल रहे तीन बच्चे अब्दुल, हिफजा और अरशद झुलस गए.
  • तीनों बच्चों को आनन-फानन में जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
  • एक बच्ची हिफजा की गम्भीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया.

आग बच्चों द्वारा लगाई गई. आग की वजह से ही यह हादसा हुआ. तीन बच्चे घायल हुए है.
-कामिल, प्रत्यक्षदर्शी

Intro:मुजफ्फरनगर: खेल—खेल में बच्चों ने लगायी आग, केबिल में विस्फोट से तीन बच्चे झुलसे
मुजफ्फरनगर। शादी समारोह में आए बच्चों ने खेल—खेल में आग लगायी जो पास ही स्थित बिजली के केबिल तक पहुंच गई। इससे पहले की कोई कुछ समझता केबिल ने आग पकड़ ली और तेज आवाज के साथ उसमें विस्फोट हो गया। आग से हुए विस्फोट में वहां खेल रहे तीन बच्चे झुलस गए। घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक बच्ची की हालत अधिक खराब होने पर उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।

Body:यह घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान का है। यहां मंगलवार रात एक शादी समारोह का आयोजन चल रहा था। इसी शादी में आए कुछ बच्चे खेल रहे थे, खेलते हुए उन्होंने वहां पास ही खड़ी एक चारपाई में आग लगा दी। आग पास ही रखे केबिल के तारों में जा लगी। आग लगने से अचानक केबिल में विस्फोट हो गया। इस हादसे में आग की चपेट में आकर वहां खेल रहे तीन बच्चे 9 वर्षीय अब्दुल, 6 वर्षीय हिफ़ज़ा व 8 वर्षीय अरशद झुलस गए। तीनों बच्चों को आनन फानन में मुजफ्फरनगर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से एक बच्ची हिफ़ज़ा की गम्भीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया। घायल बच्चों में हिफ़ज़ा व अब्दुल दिल्ली से शादी समारोह में शामिल होने के लिए आये थे, जबकि अरशद मुज़फ्फरनगर से ही थे।


Conclusion:इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। फिलहाल हिफजा की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों का कहना है कि बच्चों द्वारा लगायी गई आग की वजह से ही यह हादसा हुआ। फिलहाल इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।


बाइट— कामिल (प्रत्यक्षदर्शी)
विजुअल— घायल बच्चे

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.