मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना थाना क्षेत्र में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. ईंट भट्ठे पर खोदे गए गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई. मरने वाले तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक, बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेड़ी निवासी हुसैन और उसका भाई आरिफ गांव में ही मजदूरी करते हैं. इन दोनों भाइयों का परिवार एक ही घर में रहता है. सोमवार को हुसैन का आठ वर्षीय पुत्र असद और 6 वर्षीय फैसल और आरिफ का दस वर्षीय एहसान घर से गांव में खेलने के लिए निकले गए थे. तीनों बच्चे एक भट्टे पर खेलने पहुंच थे.
इसे भी पढ़ें-गंगा नदी में परिजनों के साथ नहाने गए 2 युवक डूबे, एक की मौत
ग्रामीणों के मुताबिक ईंट भट्ठे पर पथेर के लिए खोदे गए गड्ढे में पानी भरा हुआ था और वहीं खेलते खेलते एक बच्चा गड्ढे में फिसलकर गिर गया. फिर उसे बचाने के चक्कर में दोनों अन्य बच्चे भी डूब गए. और परिजनों ने तीनों बच्चों के गड्ढे में डूब के मरने की पुष्टि करते हुए किसी भी पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया है. 3 बच्चों की एक साथ मौत होने से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि 3 बच्चों की डूबकर मौत हुई है. शवों का पंचनामा भर दिया है लेकिन परिवार वाले पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें-कासगंज में गंगा नहाते समय तीन किशोर डूबे, दो की मौत