ETV Bharat / state

चुनाव के लिए तैयार हो रहे थे भारी मात्रा में अवैध हथियार, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा - विधानसभा चुनाव लेटेस्ट न्यूज

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हथियार बनाकर दूसरे राज्यों में सप्लाई करते थे.

अवैध हथियार बरामद.
अवैध हथियार बरामद.
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 5:33 PM IST

मुजफ्फरनगर: विधानसभा चुनाव से पहले ही शुक्रवार को पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सहारनपुर रोड कोतवाली नगर के क्षेत्र के गांव बडकली कट के सामने जंगल में आम के बाग में पेड़ के नीचे से 131 अवैध असलहा, पौनिया, बंदूक, तमंचे, राइफल, अधबने तमंचे, 23 कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस लाइन में एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में अवैध असला बनाने एवं बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राजेश उर्फ रजनीश, सरफराज, शाहिद उर्फ ढोला निवासी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें-बरेली: धरे गए 3 मोबाइल चोर, 9 मोबाइल व 2 तमंचों समेत चाकू बरामद

एसएसपी ने बताया अभियुक्तों ने पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज है. उन्होंने बताया कि आरोपी विधानसभा के कारण उत्तराखंड, पंजाब के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डिमांड के अनुसार अवैध हथियार बनाकर सप्लाई करते थे. आरोपी हथियारों का अलग-अलग मूल्य वसूलते हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी मेरठ जोन ने 50 हजार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर ने 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है.

मुजफ्फरनगर: विधानसभा चुनाव से पहले ही शुक्रवार को पुलिस ने अवैध हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सहारनपुर रोड कोतवाली नगर के क्षेत्र के गांव बडकली कट के सामने जंगल में आम के बाग में पेड़ के नीचे से 131 अवैध असलहा, पौनिया, बंदूक, तमंचे, राइफल, अधबने तमंचे, 23 कारतूस और असलहा बनाने के उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस लाइन में एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में अवैध असला बनाने एवं बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए राजेश उर्फ रजनीश, सरफराज, शाहिद उर्फ ढोला निवासी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें-बरेली: धरे गए 3 मोबाइल चोर, 9 मोबाइल व 2 तमंचों समेत चाकू बरामद

एसएसपी ने बताया अभियुक्तों ने पर पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज है. उन्होंने बताया कि आरोपी विधानसभा के कारण उत्तराखंड, पंजाब के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डिमांड के अनुसार अवैध हथियार बनाकर सप्लाई करते थे. आरोपी हथियारों का अलग-अलग मूल्य वसूलते हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीजीपी मेरठ जोन ने 50 हजार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर ने 25 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है.

Last Updated : Jan 21, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.