मुजफ्फरनगरः एसएसपी कार्यालय का घेराव करने जा रहे किसानों को रोकने पर हंगामा हो गया. पूर्व भाकियू युवा जिला अध्यक्ष कपिल सोम की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को किसानों ने एसएसपी कार्यालय घेरने की चेतावनी दी थी. घेराव के लिए भाकियू कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रालियों में एसएसपी कार्यालय की ओर बढ़े, तो उन्हें कचहरी गेट पर ही रोक दिया गया. विरोध में किसानों ने महावीर चौक, प्रकाश चौक और कहचरी गेट पर ही धरना देकर हंगामा शुरू कर दिया था.
जानकारी के अनुसार, रतनपुरी थाने में आपसी मारपीट और हमले की रिपोर्ट पर पुलिस ने भाकियू युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम को अरेस्ट कर लिया था. सोमवार को इसी के विरोध में भाकियू (Bharatiya Kisan Union) ने पंचायत आयोजित कर एसएसपी कार्याल पर धरने की घोषणा की थी. सोमवार को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर हजारों किसान एसएसपी कार्यालय की ओर निकले. लेकिन नामांकन के चलते कचहरी गेट पर पहले ही बेरिकेड कर भारी वाहनों को रोका गया था. जैसे ही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर किसान कचहरी गेट पहुंचे तो वहां तैनात पुलिस ने उन्हें एसएसपी कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया.
हंगामा कर रहे किसानों ने कचहरी गेट पर लगे बेरिकेडिंग को हटाने का प्रयास किया और इस बीच पुलिस और किसानों के बीच धक्का मुक्की भी हो गई. आक्रोशित किसान महावीर चौक पर ही धरना देने बैठ गए. इस दौरान शहर में सैकड़ों ट्रॉलियों के प्रवेश करने से महावीर चौक, प्रकाश चौक और मीनाक्षी चौक और कचहरी गेट आदि स्थानों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि पुलिस इस मामले में मनमानी कर रही है. उनके युवा जिलाध्यक्ष को जबरन जेल भेजा गया है और इसका भाकियू विरोध करती रहेगी.
ये भी पढ़ेंः थाने के बाहर दहाड़ मारकर रोया इंस्पेक्टर, फिर उतारने लगा वर्दी?