ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: छात्रों को मुर्गा बनाना पड़ा भारी, डीएम के आदेश पर टीचर सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शिक्षा को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल शिक्षकों ने कुछ छात्रों को मुर्गा बनाकर सजा दी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

छात्रों को मुर्गा बनाना पड़ा भारी.
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 9:55 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में शिक्षा को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जिले के सुखदेव इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने कुछ छात्रों को मुर्गा बनाकर सजा दी. वहीं इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. संज्ञान में मामला आने पर प्रशासन ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

छात्रों को मुर्गा बनाना पड़ा भारी.

आरोपी शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

  • मामला भोपा थाना क्षेत्र के मोरना कस्बा स्थित महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज का है.
  • यहां दो दिन पहले कॉलेज के दो शिक्षकों ने कुछ छात्रों को मुर्गा बनाकर घुमाया.
  • शिक्षकों की इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
  • शुक्रवार को जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया.
  • जिलाधिकारी ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है, जबकि दूसरे संविदा शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई.

मुजफ्फरनगर: जिले में शिक्षा को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जिले के सुखदेव इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने कुछ छात्रों को मुर्गा बनाकर सजा दी. वहीं इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. संज्ञान में मामला आने पर प्रशासन ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है.

छात्रों को मुर्गा बनाना पड़ा भारी.

आरोपी शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

  • मामला भोपा थाना क्षेत्र के मोरना कस्बा स्थित महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज का है.
  • यहां दो दिन पहले कॉलेज के दो शिक्षकों ने कुछ छात्रों को मुर्गा बनाकर घुमाया.
  • शिक्षकों की इस करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
  • शुक्रवार को जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया.
  • जिलाधिकारी ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है, जबकि दूसरे संविदा शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई.
Intro:मुजफ्फरनगर: छात्रों को मुर्गा बनाना पड़ा भारी, टीचर सस्पेंड, एक की सेवा समाप्त
मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में शिक्षा को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां टीचर द्वारा कुछ छात्रों को मुर्गा बनाए जाने का मामला सामने आया है। कॉलेज में छात्रों को दी जा रही इस सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया। प्रशासन के संज्ञान में यह मामला आने पर आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई। डीएम के आदेश पर एक शिक्षक को सस्पेंड किया गया है जबकि संविदा पर पढ़ा रहे शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई हैं। इस मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
Body:दरअसल मामला भोपा थाना क्षेत्र के मोरना कस्बा स्थित महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज का है। यहां दो दिन पूर्व कॉलेज के दो शिक्षकों ने कुछ छात्रों को भरी दोपहरी में मुर्गा बनाकर घुमाया। इतना ही नहीं जो बच्चा खड़ा हो जाता उसकी डंडे से पिटाई की गई। शिक्षकों की इस करतूत का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शुक्रवार को जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों ने भी इसका संज्ञान लिया। मामला डीएम सेल्वा कुमारी जे के पास तक पहुंच गया। डीएम ने पूरे मामले की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक को देते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। जांच के अलावा डीएम के आदेश पर कॉलेज के प्रधानाचार्य को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। जबकि आरोपी एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है, दूसरे शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है, यह शिक्षक इंटर कॉलेज में संविदा पर पढ़ा रहा था। बताया जा रहा है कि जिन छात्रों को शिक्षकों ने मुर्गा बनाया वह कॉलेज में थोड़ी देर से पहुंचे थे।
Conclusion:एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि मीडिया के माध्यम से यह वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीएम द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को जांच दे दी। शुक्रवार को कॉलेज में अवकाश था, प्रथम दृष्टया जो जानकारी सामने आयी उसके आधार पर प्रिसिंपल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है, प्रिंसिपल के संज्ञान में पूरा मामला था, लेकिन उन्होंने इसका संज्ञान नहीं लिया। वायरल वीडियो में छात्रों को सजा देते दिख रहे शिक्षक रवि कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि संविदा पर तैनात शिक्षक संजू चौधरी को हटा दिया गया है।

बाइट— अमित कुमार (एडीएम प्रशासन मुज़फ्फरनगर)
विजुअल— वायरल वीडियो

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.