ETV Bharat / state

स्वामी यशवीर महाराज की अरशद मदनी को चुनौती, दारूल उलूम में करेंगे शास्त्रार्थ - Swami Yashveer Maharaj and Arshad Madani

स्वामी यशवीर महाराज ने अपने भक्तों के साथ दारुल उलूम देवबंद के लिए कूच किया है. दारुल उलूम में स्वामी यशवीर महाराज जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से शास्त्रार्थ करेंगे.

etv bharat
स्वामी यशवीर महाराज
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 5:19 PM IST

मुजफ्फरगरः जिले में मंगलवार को स्वामी यशवीर महाराज अपने भक्तों के साथ जीआईसी मैदान में एकत्रित हुए. यहां से उन्होंने जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से शास्त्रार्थ के लिए दारुल उलूम देवबंद को कूच किया गया.

आपको बता दें की अभी बीते दिनों में दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा ए हिंद अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कुछ बयान दिया था, जिसे स्वामी यशवीर महाराज ने खारिज कर दिया. उन्होंने मगंलवार को मौलाना मदनी से शास्त्रार्थ के करने के लिए दारुल उलूम देवबंद के लिए कूच किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौलाना मदनी का कथन षडयंत्र के तहत दिया गया है और वह उसको चुनौती देते हैं. वह दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर उनसे शास्त्रार्थ करेंगे.

स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि सनातन धर्म पर टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौलाना अरशद मदनी की टिप्पणी सनातन धर्म की मर्यादा के खिलाफ है और पूरी तरह से इतिहास के तथ्यों से विपरीत है. यश्वीर महाराज ने कहा कि पूरा भारत ही नहीं विश्व जानता है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में मौलाना अरशद मदनी ने सनातन धर्म पर आघात किया. उन्होंने यह भी कहा कि जिस पद पर मौलाना अरशद मदनी है उस पद पर उन्हें ऐसी बाते नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने षडयंत्र के तहत देवी और देवताओं के विरुद्ध टिप्पणी की है.

स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी की बात को देखते हुए उन्हें शास्त्रार्थ की चुनौती दी है. उनके साथ वेद शास्त्र और ऋषियों के वचन होंगे और कई सवाल भी पूछे जाएंगे. उन्होंने कहा कि मौलाना मदनी से कहेंगे कि जो बातें रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कही हैं उन्हें उनके और अपने धर्म ग्रंथों में दिखाइए. यशवीर महाराज ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी से यह भी कहेंगे कि जो बातें कही गई हैं उनके आधार पर देश और विश्व से माफी मांगे.

गौरतलब है कि स्वामी यशवीर महाराज अपने योग साधना आश्रम में करीबन 500 से भी अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुके हैं. स्वामी यशवीर जी महाराज आज दारुल उलूम देवबंद मौलाना अरशद मदनी से आमने-सामने शास्त्रार्थ करने के लिए पहुंचे हैं.

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में मुस्लिम परिवार की आठ साल बाद हिंदू धर्म में वापसी, सानिया बनी सीमा सैनी

मुजफ्फरगरः जिले में मंगलवार को स्वामी यशवीर महाराज अपने भक्तों के साथ जीआईसी मैदान में एकत्रित हुए. यहां से उन्होंने जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से शास्त्रार्थ के लिए दारुल उलूम देवबंद को कूच किया गया.

आपको बता दें की अभी बीते दिनों में दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा ए हिंद अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कुछ बयान दिया था, जिसे स्वामी यशवीर महाराज ने खारिज कर दिया. उन्होंने मगंलवार को मौलाना मदनी से शास्त्रार्थ के करने के लिए दारुल उलूम देवबंद के लिए कूच किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौलाना मदनी का कथन षडयंत्र के तहत दिया गया है और वह उसको चुनौती देते हैं. वह दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर उनसे शास्त्रार्थ करेंगे.

स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि सनातन धर्म पर टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौलाना अरशद मदनी की टिप्पणी सनातन धर्म की मर्यादा के खिलाफ है और पूरी तरह से इतिहास के तथ्यों से विपरीत है. यश्वीर महाराज ने कहा कि पूरा भारत ही नहीं विश्व जानता है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में मौलाना अरशद मदनी ने सनातन धर्म पर आघात किया. उन्होंने यह भी कहा कि जिस पद पर मौलाना अरशद मदनी है उस पद पर उन्हें ऐसी बाते नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने षडयंत्र के तहत देवी और देवताओं के विरुद्ध टिप्पणी की है.

स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी की बात को देखते हुए उन्हें शास्त्रार्थ की चुनौती दी है. उनके साथ वेद शास्त्र और ऋषियों के वचन होंगे और कई सवाल भी पूछे जाएंगे. उन्होंने कहा कि मौलाना मदनी से कहेंगे कि जो बातें रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कही हैं उन्हें उनके और अपने धर्म ग्रंथों में दिखाइए. यशवीर महाराज ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी से यह भी कहेंगे कि जो बातें कही गई हैं उनके आधार पर देश और विश्व से माफी मांगे.

गौरतलब है कि स्वामी यशवीर महाराज अपने योग साधना आश्रम में करीबन 500 से भी अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुके हैं. स्वामी यशवीर जी महाराज आज दारुल उलूम देवबंद मौलाना अरशद मदनी से आमने-सामने शास्त्रार्थ करने के लिए पहुंचे हैं.

पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में मुस्लिम परिवार की आठ साल बाद हिंदू धर्म में वापसी, सानिया बनी सीमा सैनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.