मुजफ्फरनगरः नगर कोतवाली क्षेत्र में रुड़की रोड पर स्थित अल्लामा इकबाल मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एग्जाम समय पर न होने से गुस्साए छात्रों ने कॉलेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना की जानकारी नगर कोतवाली पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने छात्रों की बातों को सुना और उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं पुलिस ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उन लोगों के साथ हैं और उन लोगों की पूरी मदद की जाएगी, जिसके बाद छात्र शांत हो गए.
अवैध वसूली का आरोप
छात्रों का आरोप है कि समय से एग्जाम कराने के लिए उनसे अवैध वसूली की गई. लेकिन, परीक्षा नहीं कराई गई. छात्रों ने कहा कि, अल्लामा इकबाल मेडिकल कॉलेज का स्टाफ लगातार हमें प्रताड़ित करता रहता है. जिसके विरोध में सभी छात्रों ने मिलकर पूरे कॉलेज में तोड़फोड़ की है और हमारी मांग है कि हम लोगों की परीक्षा समय से कराई जाए.
पांच साल में भी नहीं पूरा हुआ कोर्स
छात्रों ने कहा कि साढ़े चार साल का कोर्स है, लेकिन उन लोगों ने अभी तक हमारे दो ही साल के एग्जाम कराए हैं. हमसे इन लोगों ने लॉकडाउन के समय में भी कॉलेज फीस ली. हमने इसके लिए आवाज उठाई तो कहा गया कि आप लोगों के एग्जाम करा दिए जाएंगे, लेकिन अभी तक सिर्फ दो साल के ही एग्जाम करा गए.
छात्रों ने कहा कि हम लोगों को पढ़ते-पढ़ते 5 साल से ऊपर हो गए हैं, लेकिन हम लोगों के कंपलीट एग्जाम नहीं कराए गए. इससे प्रताड़ित होकर छात्रों ने अपना गुस्सा कॉलेज के सामान पर निकाला. इस दौरान गुस्साए छात्रों ने कॉलेज में लगी एलसीडी और कुर्सियां तोड़ दी.