मुजफ्फरनगर. जनपद में यूक्रेन देश लौटे छात्रों ने युद्ध के हालत बयां किए हैं. कई परेशानियों का सामना कर भारतीय छात्र रोमानिया, पोलैंड और हंगरी के रास्ते वापस अपने वतन लौटे.
गौरतलब है कि भारतीय छात्रों को यूक्रेन से वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने एक अभियान चलाया है. उसके तहत लगातार छात्रों की वापसी का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर जिला के आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली छात्रा ईशा बहुत दिनों की भागदौड़ के बाद अपने घर पहुंच सकी है.
![यूक्रेन से लौटे छात्रों ने सुनाई आपबीती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-muz-01-studentswhoreturnedfromukrainetoldthesituationofwarreturnedindifficultcircumstances-via-up10144_06032022114324_0603f_1646547204_719.jpeg)
वहीं, मोहम्मद कैफ,रामपुरी निवासी ईशू, खतौली के गांव बडसू निवासी विकास कुमार और बागपत के छात्र विश्वजीत सिंह भी वापस अपने घर लौटे हैं. साथी ही थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी छात्र सलमान के परिजनों ने खुदा का शुक्रिया अदा करने के साथी ही केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. रूस के यूक्रेन पर हमले से वहां के हालत खस्ता हो गई है. छात्रों ने बताया कि यूक्रेन में अभी भयाभय स्थिति बनी हुई है.
![यूक्रेन से लौटे छात्रों ने सुनाई आपबीती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-muz-01-studentswhoreturnedfromukrainetoldthesituationofwarreturnedindifficultcircumstances-via-up10144_06032022114324_0603f_1646547204_796.jpeg)
अलीगढ़ में युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, हमलावर फरार
यूक्रेन से वापस भारत आए बच्चों से मिलकर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि दुनिया को अब भारत की ताकत का एहसास हो गया होगा. गौरतलब है कि पालिका अध्यक्ष मजफ्फरनगर की ईशा और मोहम्मद कैफ से मिलने पहुंचीं थीं. अंजू अग्रवाल ने यूक्रेन में कठिन परिस्थितियों का सामना करने पर बच्चों के हौसले की प्रशंसा की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप