ETV Bharat / state

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर कर्मचारियों ने दिया धरना

मुजफ्फरनगर जनपद में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. परिषद द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों ने दिया धरना
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कर्मचारियों ने दिया धरना
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 6:53 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. परिषद द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार लाम्बा द्वारा मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से कराया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी मंशा कभी भी विषम परिस्थिति उत्पन्न करने की नहीं है, जिससे कर्मचारियों को सड़क पर उतरना पड़े, लेकिन सरकार की हमारी समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता हमे इस प्रकार के आन्दोलन करने पर विवश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:- दो संप्रदायों की झड़प में बोले भाजपा विधायक- एकतरफा लाठी बजवाऊंगा

दरअसल, कचहरी परिसर में गुरुवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के सैंकड़ों कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों का कहना है कि हमारी समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निराकरण कराया जाए. सरकार हमारी समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है. जिस कारण हम सभी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश हैं. कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करें. कोरोना काल में गए भत्तों को भी तत्काल प्रभाव से लगाया जाए. निजीकरण, आउटसोर्सिंग एवं ठेकेदारी व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त की जाए.

मुजफ्फरनगर: जनपद में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. परिषद द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार लाम्बा द्वारा मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से कराया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी मंशा कभी भी विषम परिस्थिति उत्पन्न करने की नहीं है, जिससे कर्मचारियों को सड़क पर उतरना पड़े, लेकिन सरकार की हमारी समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता हमे इस प्रकार के आन्दोलन करने पर विवश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:- दो संप्रदायों की झड़प में बोले भाजपा विधायक- एकतरफा लाठी बजवाऊंगा

दरअसल, कचहरी परिसर में गुरुवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के सैंकड़ों कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों का कहना है कि हमारी समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निराकरण कराया जाए. सरकार हमारी समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं है. जिस कारण हम सभी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश हैं. कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करें. कोरोना काल में गए भत्तों को भी तत्काल प्रभाव से लगाया जाए. निजीकरण, आउटसोर्सिंग एवं ठेकेदारी व्यवस्था पूर्ण रूप से समाप्त की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.