ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: 3 इंस्पेक्टर सहित 20 दारोगा इधर से उधर, जानें नाम - मुजफ्फरनगर न्यूज

मुजफ्फरनगर एसएसपी ने जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से एसएसपी ने तीन इंस्पेक्टर व 20 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. इस क्रम में इन्हें नए कार्यक्षेत्र सौंपे गए हैं.

etv bharat
एसएसपी मुजफ्फरनगर.
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 12:57 AM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से एसएसपी ने तीन इंस्पेक्टर व 20 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. एसएसपी अभिषेक यादव द्धारा देर रात किये गए फेरबदल के तहत सभी को अलग कार्यक्षेत्र सौंपे गए हैं.

इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, निरीक्षक सुभाष चन्द्र गौतम को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, इंस्पेक्टर विजय बहादुर को भी पुलिस लाइन से अपराध शाखा भेजा गया.

वहीं दूसरी और एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चीमा को चौकी भंगेला खतौली से एसएसआई मीरापुर, सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह को चौकी कम्हेडा पुरकाजी से चौकी प्रभारी परासौली बुढाना, नरेश भाटी को चौकी पमनावली खतौली से थाना बुढाना स्थानान्तरित किया है.

महिला उप निरीक्षक ममतेश प्रभारी चौकी स्टेडियम थाना सिविल से महिला थाना, सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार शर्मा एसएसआई मीरापुर से चौकी प्रभारी भूड खतौली, क्षितिज कुमार को थाना मीरापुर से चौकी प्रभारी भंगेला थाना खतौली, सब इंस्पेक्टर जबर सिंह को पुरकाजी से प्रभारी चौकी स्टेडियम थाना सिविल लाइन भेजा गया है.

सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार शर्मा को प्रभारी चैकी भूड खतौली से प्रभारी चौकी पमनावली थाना खतौली, उप निरीक्षक विनोद तेवतिया को थाना बुढाना से थाना रतनपुरी तथा सब इंस्पेक्टर धीरज सिह को थाना प्रभारी गांधी कॉलोनी से चौकी प्रभारी गढी सखावत थाना बुढाना, सब इंस्पेक्टर विजय पाल को महिला थाने से पुलिस लाइन भेजा है.

सब इंस्पेक्टर हरेन्द्र कुमार को कहचरी सुरक्षा से प्रभारी चौकी कम्हेडा थाना पुरकाजी भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर संजय सिह को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी गांधी नगर थाना नई मन्डी, हेड कास्टेबल अजय कुमार को थाना नई मन्डी से थाना खतौली स्थानान्तरित किया गया है.

मुजफ्फरनगर: जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से एसएसपी ने तीन इंस्पेक्टर व 20 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. एसएसपी अभिषेक यादव द्धारा देर रात किये गए फेरबदल के तहत सभी को अलग कार्यक्षेत्र सौंपे गए हैं.

इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, निरीक्षक सुभाष चन्द्र गौतम को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, इंस्पेक्टर विजय बहादुर को भी पुलिस लाइन से अपराध शाखा भेजा गया.

वहीं दूसरी और एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चीमा को चौकी भंगेला खतौली से एसएसआई मीरापुर, सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह को चौकी कम्हेडा पुरकाजी से चौकी प्रभारी परासौली बुढाना, नरेश भाटी को चौकी पमनावली खतौली से थाना बुढाना स्थानान्तरित किया है.

महिला उप निरीक्षक ममतेश प्रभारी चौकी स्टेडियम थाना सिविल से महिला थाना, सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार शर्मा एसएसआई मीरापुर से चौकी प्रभारी भूड खतौली, क्षितिज कुमार को थाना मीरापुर से चौकी प्रभारी भंगेला थाना खतौली, सब इंस्पेक्टर जबर सिंह को पुरकाजी से प्रभारी चौकी स्टेडियम थाना सिविल लाइन भेजा गया है.

सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार शर्मा को प्रभारी चैकी भूड खतौली से प्रभारी चौकी पमनावली थाना खतौली, उप निरीक्षक विनोद तेवतिया को थाना बुढाना से थाना रतनपुरी तथा सब इंस्पेक्टर धीरज सिह को थाना प्रभारी गांधी कॉलोनी से चौकी प्रभारी गढी सखावत थाना बुढाना, सब इंस्पेक्टर विजय पाल को महिला थाने से पुलिस लाइन भेजा है.

सब इंस्पेक्टर हरेन्द्र कुमार को कहचरी सुरक्षा से प्रभारी चौकी कम्हेडा थाना पुरकाजी भेजा गया है. सब इंस्पेक्टर संजय सिह को थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी गांधी नगर थाना नई मन्डी, हेड कास्टेबल अजय कुमार को थाना नई मन्डी से थाना खतौली स्थानान्तरित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.