मुजफ्फरनगर: जिले में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संसोधन कानून और जेएनयू में हुई हिंसा के विरोध में अनूठा प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपना मुंडन कराकर इस कानून का विरोध किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
सपा ने मुंडन कर कराया विरोध
- मंगलवार को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता अहिल्याबाई चौक पर पहुंचे.
- कार्यकर्ताओं ने CAA, एनआरसी और जेएनयू हिंसा के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
- कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में अपना मुंडन कराया.
- सपा महानगर अध्यक्ष ने कहा यदि यह सब नहीं रुका तो सपा बड़ा आन्दोलन करेगी.
इसे पढ़ें- रिहा होने पर बोले एसआर दारापुरी, जेल में योगी सरकार ने किया उत्पीड़न
युवा लगातार विरोध करते हुए अपना मुंडन कराते रहेंगे. अगर यह सब नहीं रुका तो समाजवादी पार्टी बड़ा आन्दोलन करेगी.
- अलीम सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी