ETV Bharat / state

बड़ौदा और बुढ़ाना हत्याकांड: सपा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिजनों से मिला, जानिए क्या कहा - बड़ौदा और बुढ़ाना में हत्याओं का मामला

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बड़ौदा हत्याकांड व नीम खेड़ी थाना फुगाना के हत्याकांड के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. साथ ही हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

सपा प्रतिनिधिमंडल
सपा प्रतिनिधिमंडल
author img

By

Published : May 2, 2022, 1:32 PM IST

मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को बड़ौदा गांव में विपिन कश्यप हत्याकांड और नीम खेड़ी थाना फुगाना के पूर्व प्रधान कल्लूराम कश्यप की हत्या के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की. साथ ही हत्याकांड के बारे में पूरी जानकारी ली.

रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर विपिन कश्यप और कलीराम उर्फ कल्लूराम कश्यप हत्याकांड की जांच के लिए पहुंचे सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सपा उनके इस दुख में साथ खड़ी है. प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के बनते ही प्रदेश में बढ़ते अपराधों और जघन्य हत्याओं से कमजोर कानून व्यवस्था की पोल खुल रही है. अपराधी और दबंग खुलेआम हत्याए करके चुनौती दे रहे हैं, उन्होंने विपिन कश्यप हत्याकांड के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

जानकारी देते समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: चंदौली: पुलिस रेड के दौरान युवती की मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड, परिवार ने कहा- पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि नीम खेड़ी थाना फुगाना के पूर्व प्रधान कालूराम कश्यप व दूसरे बड़ौदा हत्याकांड दोनों में गरीब व अति पिछड़े लोगों की हत्या हुई है. एक हफ्ते में बुढ़ाना एरिया में दो हत्याएं हो चुकी हैं. उन्होंने एक समिति का गठन किया है, जो घटनास्थल पर जाएगी और जांच करेगी. साथ ही रेवेन्यू के अधिकारियों से बात करके ज्यादा से ज्यादा सहायता दिलाने का काम करेगी. उसी परिपेक्ष्य में आज कमेटी दोनों जगह गई थी. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद राजपाल सैनी, सपा के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप और पूर्व विधायक योगेश वर्मा शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को बड़ौदा गांव में विपिन कश्यप हत्याकांड और नीम खेड़ी थाना फुगाना के पूर्व प्रधान कल्लूराम कश्यप की हत्या के मामले में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की. साथ ही हत्याकांड के बारे में पूरी जानकारी ली.

रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर विपिन कश्यप और कलीराम उर्फ कल्लूराम कश्यप हत्याकांड की जांच के लिए पहुंचे सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सपा उनके इस दुख में साथ खड़ी है. प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार के बनते ही प्रदेश में बढ़ते अपराधों और जघन्य हत्याओं से कमजोर कानून व्यवस्था की पोल खुल रही है. अपराधी और दबंग खुलेआम हत्याए करके चुनौती दे रहे हैं, उन्होंने विपिन कश्यप हत्याकांड के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

जानकारी देते समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष

यह भी पढ़ें: चंदौली: पुलिस रेड के दौरान युवती की मौत, थाना प्रभारी सस्पेंड, परिवार ने कहा- पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि नीम खेड़ी थाना फुगाना के पूर्व प्रधान कालूराम कश्यप व दूसरे बड़ौदा हत्याकांड दोनों में गरीब व अति पिछड़े लोगों की हत्या हुई है. एक हफ्ते में बुढ़ाना एरिया में दो हत्याएं हो चुकी हैं. उन्होंने एक समिति का गठन किया है, जो घटनास्थल पर जाएगी और जांच करेगी. साथ ही रेवेन्यू के अधिकारियों से बात करके ज्यादा से ज्यादा सहायता दिलाने का काम करेगी. उसी परिपेक्ष्य में आज कमेटी दोनों जगह गई थी. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद राजपाल सैनी, सपा के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप और पूर्व विधायक योगेश वर्मा शामिल रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.