मुज़फ्फरनगरः महिलाओं के रेप, शारीरिक उत्पीड़न की घटनाएं तो आपने बहुत सुनी होंगी, मगर अब एक महिला कांस्टेबल ने एक सिपाही का इतना शारीरिक उत्पीड़न किया कि उसने आत्महत्या कर ली. मुजफ्फरनगर के एक सिपाही सुनील कुमार ने बुलंदशहर के एक होटल के कमरे में फांसी लगा ली. मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक महिला कांस्टेबल पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि साथ काम करने वाली एक महिला कांस्टेबल उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी, शारीरिक उत्पीड़न करती थी. साथ ही परिजनों को छोड़ने व शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बुलंदशहर में घटना
मुज़फ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कुल्हेड़ी निवासी सुनील कुमार आरक्षी के पद पर तैनात थे. उनकी बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाने में तैनाती थी. सुनील कुमार सोमवार की शाम को ड्यूटी करने के बाद बुलंदशहर के भूड़ चौराहे स्थित न्यू राज होटल एंड रेस्टोरेंट पहुंचे. वहां एक कमरा बुक किया. मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सिपाही का दोस्त होटल पहुंचा. काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला. होटल मैनेजर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो देखा सुनील का शव पंखे से लटका था. घटना की सूचना पाकर मृतक सुनील के घर कोहराम मच गया.
सुसाइड नोट में महिला कांस्टेबल पर आरोप
पुलिस को मौके से तीन सुसाइड नोट मिले हैं. ये तीनों एसएसपी, पत्नी और महिला कांस्टेबल के नाम हैं. सुसाइड नोट में सिपाही ने महिला कांस्टेबल पर शारीरिक संबंध बनाने, अनैतिक मांग करने और चरित्रहीनता का आरोप लगाया है. फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे की पड़ताल की. सिपाही सुनील कुमार ने एसएसपी को लिखे सुसाइड नोट में पुलिस विभाग के लिए शहीद होने की इच्छा जताई और बताया कि ऐसा नहीं हो सका. बताया कि एक महिला कांस्टेबल ने उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया है. गुहार लगाई कि मेरे साथियों का एक-एक दिन का वेतन काटकर मेरी मां और स्वजन को दे देना, ताकि उन्हें समस्या न हो. वहीं, एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्वजनों को सांत्वना दी.
सुसाइड नोट में उत्पीड़न की कहानी
सुनील ने अपनी पत्नी के नाम भी एक पत्र लिखा है, जिसमें महिला कांस्टेबल द्वारा उत्पीड़न करने की बात लिखी है. साथ छोड़ने की बात कहते हुए बच्चों का ख्याल रखने की भी बात कही है. महिला कांस्टेबल का नाम, फोन नंबर पता और वर्तमान तैनाती लिखकर सिपाही ने खुदकुशी से पूर्व उसे चरित्रहीन बनाने, जबरन शारीरिक संबंध बनाने, शादी करने व स्वजन को छोड़ने का दबाव बनाने, मानसिक रूप से उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. देर रात एसएसपी के निर्देश पर बुलंदशहर के देहात कोतवाली प्रभारी विनय शर्मा ने आरोपी महिला कांस्टेबल के खिलाफ देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है. एसएसपी ने बताया कि शव के पास मिले सुसाइड नोट से सामने आया है कि शादीशुदा सिपाही के एक महिला कांस्टेबल से अवैध संबंध थे, जो सिपाही को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी. महिला कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जांच चल रही है. शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.