मुजफ्फरनगर: जिले में लोगों की मदद के नाम पर जनसमूहों द्वारा सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा हर रोज खाद्य सामग्री वितरण के नाम पर भीड़ जुटाया जा रहा है. यही नहीं सरकारी सुविधा दिलाने के नाम पर लोगों से पंजीकरण भी कराया जा रहा है.
सपा नेता श्यामलाल सैनी के आवास के अलावा चिन्हित स्थानों पर सैंकड़ों की भीड़ सोशल डिस्टेंस की खुली धज्जिया उड़ाती नजर आती है. सपा नेता के साथ नगर पंचायत के दो मौजूदा सभासद भी भीड़ में साफ नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा गरीब और असहाय लोगों के आधार कार्ड, बैंक खाता और फोटो लेकर उनका पंजीकरण कराया जा रहा है. कई अधिकारियों से सम्पर्क करने पर जानकारी मिली कि पंजीकरण कराकर तत्काल सुविधा दिए जाने की कोई योजना नहीं है. सरकारी कर्मचारी द्वारा ही गरीब असहाय लोगों की सीधे तौर पर मदद की जा रही है. किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को पंजीकरण करने का कोई अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में 3 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 17