मुजफ्फरनगर: जनपद में ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. प्रदेश सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए हर प्रयास कर रही है. इसी क्रम में जनपद के थाना बुढ़ाना कोतवाली में चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पशु तस्कर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पुलिस की गोली से बदमाश घायल
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ में बदमाशों की गोली लगने से सिपाही रोहित घायल हो गया. जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है. घायल बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर, गोकशी, हत्या व लूट के दर्जनों मुकदमें विभिन्न थाना इलाकों में दर्ज हैं. जिसकी जानकारी सीओ विनय गौतम ने दी. पुलिस ने घायल सिपाही व बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया हैं.
इसे भी पढे़ं- इनामी बदमाश गिरफ्तार, युवकों को बना रहा अपराधी