मुजफ्फरनगर: जिले स्थित खतौली के दयालपुरम में लाल दयाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. जानकारी के मुताबिक प्रबंधक ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों के पिता को फीस न जमा करने पर दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है. प्रबंधक ने यहां तक कहा कि अगर स्कूल की फीस नहीं जमा की तो उनका मकान धवस्त करा देगा. पीड़ित परिवार के मुताबिक प्रबंधक ने ये धमकी फोन पर दी है. वहीं इसके बाद अब प्रबंधक और पीड़ित की बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मनिया पुत्री मुकेश कुमार निवासी दयाल पुरम लाल दयाल पब्लिक स्कूल पढ़ती थी. लॉकडाउन के दौरान पारिवारिक की स्थिति खराब होने पर उन्होंने अपने बच्चों का स्कूल से नाम कटवा लिया, जिससे बौखलाए स्कूल प्रबंधक राजवीर सिंह वर्मा ने अभिभावक को फोन पर फीस ने जमा करने की स्थिति में उसको झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी. प्रबंधक ने फीस न जमा करने पर उनका मकान धवस्त कराने तक की बात तक कह डाली.
इस पर पीड़ित परिवार ने कलेक्टर को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित परिवार का कहना है कि स्कूल के राजवीर सिंह वर्मा कांग्रेस नेता होने के साथ एक दबंग व्यक्ति हैं. परिवार के मुताबिक प्रबंधक ने फोन पर कहा था कि वो किसी ने नहीं डरते, चाहे एसपी से शिकायत करो या फिर डीएम से. इस फोन कॉल के बाद से ही परिवार में भय का माहौल है.
पीड़ित छात्रा मनिया ने बताया कि स्कूल से लगातार उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं. छात्राओं का कहना है कि सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती हैं. वहीं इस तरह की घटनाएं बेटियों के मनोबल को तोड़ने का काम कर रही हैं.
मनिया की मां रेनू कहती हैं कि पूरी फीस जमा करने के बावजूद उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है. रेनू के मुताबिक प्रबंधन राजवीर सिंह वर्मा ने फोन पर कहा है कि इस मामले को लेकर चाहे जिससे शिकायत कर लो, कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. ऐसे में परिवार के सामने सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.