मुजफ्फरनगरः बेंगलुरु में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए फुल मैराथन में ग्राम बरवाला के खिलाड़ी सौरभ ने सिल्वर मेडल जीता है. गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों ने सौरभ का रेलवे स्टेशन पर ही माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. सौरभ ने साथियों के लिए संदेश दिया कि कड़ी मेहनत करें.
ग्राम बरवाला का रहने वाला खिलाड़ी सौरभ एक गरीब परिवार से सम्बंध रखता है और परिवार के सपने साकार करने में लगा है. सौरभ ने इस जीत का श्रेय अपने परिवार और गुरु को दिया है. सौरभ ने बताया कि वह गांव बरवाला के रहने वाले हैं और उन्होंने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए फुल मैराथन में हिस्सा लिया. 42 किलोमीटर की इस मैराथन दौड़ में उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
इसे भी पढ़ेंः-चेतन चौहान बोले, 'जेएनयू नहीं, फिल्मों पर ध्यान दें दीपिका पादुकोण'
यह मैराथन बेंगलुरु कर्नाटक में हुई थी. सौरभ के कोच विजयपाल उनके गांव के ही रहने वाले हैं. सौरभ ने बताया कि उनके कोच रेलवे में टीटी हैं. उन्होंने बहुत मेहनत कराई थी. इस प्रतियोगिता में 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था. इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पाकर सौरभ काफी खुश हैं.