मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज के मैदान में भारतीय जनता पार्टी के सांसद व केंद्रीय पशुधन मंत्री संजीव बालियान ने सांसद खेल स्पर्धा का उद्घाटन किया. जिसमें गांव से निकले खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिला. जिसमें कौशल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनुज चौधरी, दिव्या सेन और नामचीन निशानेबाज मुराद अली खान व अन्य 30 खिलाड़ी भी शामिल हुए.
बालियान ने बताया कि श्री राम कॉलेज में आज मुख्य समारोह हुआ. जिले के अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ियों सहित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खिलाड़ियों ने मार्गदर्शन किया. इसमें पैरालंपिक में देश का नाम रोशन करने वाली ज्योति बालियान भी शामिल हुईं. आज कबड्डी कुश्ती 400 मीटर दौड़ वॉलीबॉल व अन्य खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. जिसमें छोटे-बड़े लगभग 600 बच्चे मौजूद रहे.
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों के लिए नगद इनाम राशि कबड्डी पुरुष और महिला विजेता टीम को 51-51 हजार व द्वितीय टीम को 31-31 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसमें वॉलीबॉल, कुश्ती के 50,61,74 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले होंगे. कुश्ती में विजेता को 11 हजार व द्वितीय विजेता को 71 सौ रुपये इनाम मिलेगा. 400 और 16,100 मीटर की दौड़ का आयोजन हुआ. इसमें भी विजेताओं को ग्यारह हजार नगद और उपविजेता को एकहतर सौ रुपये इनाम राशि दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप