मुजफ्फरनगर: भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड विधायक संगीत सोम शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे. इस दौरान वह 2009 के एक मामले के चलते मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेश होने आए थे. संगीत सोम ने अग्निपथ योजना हिंसा के मामले में कहा कि अग्नीपथ योजना देश के लिए सबसे मजबूत योजना है. लेकिन कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है. बल्कि हिंसा करने वालों में युवा नहीं बल्कि राजनीतिक लोग शामिल है.
विधायक संगीत सोम ने कहा कि अग्नीपथ योजना सरकार की बहुत कारगर और बेहतरीन योजना है. मैं सभी युवाओं से यही अपील करूंगा कि वह अग्नीपथ का विरोध ना करें. सबसे पहले सभी युवा अग्निपथ की बुकलेट पढ़ें और समझे. विपक्ष पर निशाना साधते हुए विपक्ष ने कहा कि देखिए हिंसा करने वाले चौथी पास और कटी टांग वाले हैं और वह वो लोग है, जो किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं. उन्हें पता ही नहीं है कि अग्निपथ में कहां जाना है. अधिकतर हिंसा में पॉलीटिकल मोटिवेट लोग हैं. जबकि महाराष्ट्र की राजनीति में हो रही उथल-पुथल को लेकर संगीत ने कहा कि करनी का फल भुगतना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मुकदमे में लगी क्लोजर रिपोर्ट, अगली सुनवाई 19 जुलाई को
वहीं, नुपूर शर्मा विवाद में उन्होंने कहा कि कौन है तौकीर रजा को उन्हें मस्जिद में नमाज पढ़ने का टाइम तो है नहीं, वह क्या केस करेंगे. यहीं लोग तो हैं जो देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश तरक्की कर रहा है. हमारा देश विश्व गुरु बनने जा रहा है. लेकिन लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है. बलुडोजर को लेकर उन्होंने कहा कि अगर गुंडों के घर पर बुलडोजर नहीं चलेगा तो कैसे आप लोग सुरक्षित रहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप