मुजफ्फरनगर : थाना सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता नगमा ने 20 अप्रैल को अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन कार्रवाई से असन्तुष्ट परिजन जब एसएसपी ऑफिस पहुचे, तो पुलिस कर्मियों ने धक्के देकर बाहर निकाल दिया. विरोध करने पर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया.
क्या है पूरा मामला
- थाना सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता नगमा ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
- इसके बाद परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर नगमा के छेड़छाड़ और उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.
- परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.
- मृतिका के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मौत के जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
- परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, इनमे से तीन आरोपियों को पुलिस ने छोड़ दिया है.
- उनका आरोप है कि अभी तक मृतिका पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं दी गई है.
- इसके चलते जब परिजन एसएसपी से मिलने पहुंचे. तो पुलिसकर्मियों ने उन्हे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया.
- जब परिजनों ने विरोध किया तो पुलिस ने चार लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया.
- हिरासत में लिए गए चार लोगों को थाना सिविल लाइन भेज दिया है.
मामले पर एसपी सिटी सतपाल अंतिल का कहना है कि नगमा सुसाइड केस में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. जांच में जो सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.