ETV Bharat / state

नगरपालिका की बोर्ड बैठक में हंगामा, सफाई कर्मचारियों ने दिखाई गुंडागर्दी - protest in muzaffarnagar

यूपी के मुजफ्फरनगर में नगर पालिका में मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. इस बीच सफाई कर्मचारियों ने कहा कि नगर पालिका ने तीन माह का वेतन रोका हुआ है. जबकि नगर पालिका ने इन सभी आरोपों को नकारा है.

बैठक में हंगामा.
बैठक में हंगामा.
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 4:54 AM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद की नगर पालिका में मंगलवार को उस समय सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया, जब नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल वार्ड सभासदों के साथ नगर पालिका भवन में बोर्ड बैठक कर नवीन योजनाओं के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहीं थीं. उसी दौरान दर्जनों सफाई कर्मचारी जबरदस्ती बोर्ड की बैठक में घुस गए और जमकर नगर पालिका मुर्दाबाद, वाल्मीकि समाज जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. प्रदर्शनकारी महिलाओं और युवकों ने बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा करते हुए अपनी गुंडागर्दी दिखाई.

बोर्ड मीटिंग में अंदर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा.
बोर्ड मीटिंग में अंदर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा.

बोर्ड मीटिंग में हंगामा
प्रदर्शन कर रहे महिला और युवकों का आरोप है कि नगर पालिका पर उनका महीनों का वेतन रुका है. कई बार शिकायत करने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया. दीपावली का त्योहार सर पर है ऐसे में बिना पैसे त्योहार कैसे बनेगा. इसलिए सफाईकर्मियों ने मंगलवार को नगर पालिका में अपने वेतन को लेकर प्रदर्शन किया है.

तीन महीने से वेतन रुके होने का आरोप
सफाईकर्मी महिला का आरोप है की नगरपालिका में तैनात डॉ. राठी द्वारा प्राइवेट आरके कंपनी को ठेका दिया था. तीन महीने का वेतन रुका हुआ है. कंपनी भाग गयी है सभी जगह रिपोर्ट दी गयी कोई सुनवाई नहीं हुई है.

बैठक भंग करने की साजिश
इस पूरे मामले में नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार को बोर्ड की बैठक चल रही थी. तभी कुछ लोगों ने साजिश के तहत बोर्ड की बैठक को भंग करने की कोशिश की गई. साथ ही मेरे साथ अभद्रता भी की गई है. प्रदर्शन कर रहे लोग नगर पालिका के कर्मचारी नहीं है. दो वर्ष पूर्व उन्हें एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी पर रखा था. प्राइवेट कंपनी यहां से चली गई इसलिए यह लोग नगर पालिका पर फर्जी आरोप लगा रहे हैं, जबकि यह नगर पालिका के कर्मचारी भी नहीं हैं. मुझे लगता है कि यह कुछ लोगों की साजिश है जो चाहते हैं कि नगरपालिका की बोर्ड बैठक में कोई प्रस्ताव पास न हो नगर पालिका ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट की है.

मुजफ्फरनगरः जनपद की नगर पालिका में मंगलवार को उस समय सफाई कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया, जब नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल वार्ड सभासदों के साथ नगर पालिका भवन में बोर्ड बैठक कर नवीन योजनाओं के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहीं थीं. उसी दौरान दर्जनों सफाई कर्मचारी जबरदस्ती बोर्ड की बैठक में घुस गए और जमकर नगर पालिका मुर्दाबाद, वाल्मीकि समाज जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. प्रदर्शनकारी महिलाओं और युवकों ने बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा करते हुए अपनी गुंडागर्दी दिखाई.

बोर्ड मीटिंग में अंदर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा.
बोर्ड मीटिंग में अंदर पहुंचकर सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा.

बोर्ड मीटिंग में हंगामा
प्रदर्शन कर रहे महिला और युवकों का आरोप है कि नगर पालिका पर उनका महीनों का वेतन रुका है. कई बार शिकायत करने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया. दीपावली का त्योहार सर पर है ऐसे में बिना पैसे त्योहार कैसे बनेगा. इसलिए सफाईकर्मियों ने मंगलवार को नगर पालिका में अपने वेतन को लेकर प्रदर्शन किया है.

तीन महीने से वेतन रुके होने का आरोप
सफाईकर्मी महिला का आरोप है की नगरपालिका में तैनात डॉ. राठी द्वारा प्राइवेट आरके कंपनी को ठेका दिया था. तीन महीने का वेतन रुका हुआ है. कंपनी भाग गयी है सभी जगह रिपोर्ट दी गयी कोई सुनवाई नहीं हुई है.

बैठक भंग करने की साजिश
इस पूरे मामले में नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार को बोर्ड की बैठक चल रही थी. तभी कुछ लोगों ने साजिश के तहत बोर्ड की बैठक को भंग करने की कोशिश की गई. साथ ही मेरे साथ अभद्रता भी की गई है. प्रदर्शन कर रहे लोग नगर पालिका के कर्मचारी नहीं है. दो वर्ष पूर्व उन्हें एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी पर रखा था. प्राइवेट कंपनी यहां से चली गई इसलिए यह लोग नगर पालिका पर फर्जी आरोप लगा रहे हैं, जबकि यह नगर पालिका के कर्मचारी भी नहीं हैं. मुझे लगता है कि यह कुछ लोगों की साजिश है जो चाहते हैं कि नगरपालिका की बोर्ड बैठक में कोई प्रस्ताव पास न हो नगर पालिका ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.