मुजफ्फरनगर: जिले के फुगाना थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में शुक्रवार को खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. घायल व्यक्ति का नाम सोमपाल सैनी है. उन्हें आरएसएस का जिला बौद्धिक प्रमुख बताया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की. घायल को पहले सरकारी अस्पताल लाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
खेत में हमलावर ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार सोमपाल सैनी शुक्रवार की सुबह अपने खेत में चारा काट रहे थे. इसी दौरान उन्हें किसी ने पीछे से गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल सोमपाल सैनी को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया.
बीजेपी विधायक उमेश मलिक घायल को अस्पताल देखने पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक उमेश मलिक मेरठ में हॉस्पिटल पहुंचे. घायल सोमपाल के पुत्र का कहना है, पापा खेत में घास काटने के लिए गए थे, तभी पीछे से किसी ने गोली मार दी.
पढ़ें- मुजफ्फरनगर: फैसला आने पर कचहरी में दो पक्षों में हुई मारपीट
थाना फुगाना क्षेत्र के गांव हबीबपुर सिकरी में सुबह यह घटना हुई. सोमपाल सैनी को गोली लगी है, उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सोमपाल सैनी के एक संगठन से जुड़े होने की बात सामने आयी है. हमलावरों की तलाश के लिए टीम का गठन कर कॉम्बिंग कराई गई. परिजनों से बात की गई है, परिजनों ने नामजद तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जल्द हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा.
-आलोक शर्मा, एसपी देहात