मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने भले ही प्रदेश को अपराध मुक्त करने का जनता को भरोसा दिलाया हो लेकिन मुजफ्फरनगर में अपराधों में निरंतर वृद्धि होती नजर आ रही है. वहीं पुलिस पूरी तरह फेल नजर आ रही है. ताजा मामला थाना नई मंडी की पॉश कॉलोनी पटेल नगर का है. यहां आधा दर्जन बदमाशों ने तमंचे के बल पर बिजली विभाग के रिटायर्ड एसडीओ और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. इसमें लाखों रुपए के सोने और डायमंड के जेवरात समेत नगदी लूट ली. इसके बाद बदमाश दंपत्ति को बाथरूम में बंद कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने औपचारिकता पूर्ण कर जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी करनेे का भरोसा देकर मामला शांत कर दिया.
![पटेल नगर में लाखों की डकैती.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mzn-03-police-fail-to-curb-crime-in-muzaffarnagar-vij-byte-up10083_06012021143827_0601f_1609924107_254.jpeg)
दरअसल घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर की है. यहां रिटायर्ड एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी नीना अग्रवाल रहते हैं. मंगलवार देर शाम रिटायर्ड एसडीओ घर से बाहर गए हुए थे. इसी बीच पांच-छह बदमाश घर में दाखिल हो गए. उन्होंने रिटायर्ड एसडीओ की पत्नी को बंधक बना लिया और घर में लूटपाट शुरू कर दी. इसी बीच रिटायर्ड एसडीओ भी घर पहुंच गए. बदमाशों ने उन्हें भी हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी लाखों रुपए के जेवरात और नगदी लूट ली.
![पटेल नगर में लाखों की डकैती.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mzn-03-police-fail-to-curb-crime-in-muzaffarnagar-vij-byte-up10083_06012021143827_0601f_1609924107_1048.jpeg)
पॉश कॉलोनियों भी लोग सुरक्षित नहीं
सपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस से मांग की कि जल्द ही घटना का खुलासा करें. गौरव स्वरूप ने कहा कि पटेल नगर मुजफ्फरनगर की सबसे पॉश कॉलोनी है. अगर इस कॉलोनी में भी नागरिक सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर कहां होंगे.
![पटेल नगर में लाखों की डकैती.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mzn-03-police-fail-to-curb-crime-in-muzaffarnagar-vij-byte-up10083_06012021143827_0601f_1609924107_631.jpeg)
100 डायल और मंडी थाने का नहीं उठा फोन
पटेल नगर में डकैती की घटना की सूचना पाकर बिजली विभाग के रिटायर्ड एसडीओ विनय कुमार अग्रवाल के घर पहुंचे सभासद प्रियांशु जैन ने बताया की जब घटना की जानकारी 100 डॉयल और मंडी कोतवाली को देने की कोशिश की गई तो वहां का फोन ही नहीं उठा. घटना के बहुत देर बाद पुलिस कुम्भकर्णी नींद से जागी और घटना स्थल पर पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंची.
सवालों का जवाब नहीं दे पाए एसएसपी अभिषेक यादव
घटना के बाद एसएसपी अभिषेक यादव और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दंपत्ति से बातचीत की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव मीडिया के सवालों का सही से जवाब नहीं दे पाए. वह हर सवाल का गोलमोल जवाब देते रहे.
वहीं जिले में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इसका जीता जागता उदाहरण एक हफ्ते पहले थाना तितावी क्षेत्र के गांव खेड़ी दूधाधारी में वर्तमान प्रधान ने अपने बेटों के साथ मिलकर धारदार हथियार और तमंचों से लैस होकर पुलिस की मौजूदगी में बघरा ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी के घर धावा बोलकर मौत के घाट उतार दिया था. वहीं ग्राम विकास अधिकारी के परिवार के पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया था.