मुजफ्फरनगर: जिले के थाना सिविल क्षेत्र में तीन शातिर लुटेरों ने आयुर्वेदिक मेडिकल एजेंसी के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इस दौरान दो लाख रुपये की गल्ला लूट की घटना को अंजाम दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की. वहीं आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर लुटेरों की तलाश कर रही है.
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक स्थित आयुर्वेदिक मेडिकल एजेंसी देव एंटरप्रॉसेस पर तीन लुटेरों ने मेडिकल एजेंसी के सफाई कर्मचारी और एक अन्य सेल्स मैन को चाकू के बल पर बंधक बना लिया. आयुर्वेदिक मेडिकल एजेंसी मालिक का कहना है कि यह मेडिकल एजेंसी पिछले 15 वर्षों से है. प्रतिदिन दुकान का एक कर्मचारी घर से चाबी लेकर एजेंसी की साफ-सफाई करता है.
इसी बीच एजेंसी के एक कर्मचारी को मैंने पोस्ट ऑफिस आधार लिंक करने के लिए भेजा हुआ था. जैसे ही कर्मचारी एजेंसी पर पंहुचा तो घटना की जानकारी मिली. लुटेरों ने एक कर्मचारी विशाल को चाकू के बल पर रस्सियों से बांधकर बैठा दिया. एजेंसी में उस समय एक मार्केटिंग कर्मचारी अर्जुन भी मौजूद था. घटना स्थल से लुटेरों के फरार होने के बाद कर्मचारियों द्वारा एजेंसी मालिक को सूचना दी गई, एजेंसी मालिक सुनील चौधरी ने पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी कर रही पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. तब पता चला कि इस लूट की घटना को तीन लोगों ने अंजाम दिया है. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है.