ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में रालोद ने फिर उठाई ये मांग, सीएम को भेजे जा रहे दस हजार पत्र - मुजफ्फरनगर की खबरें

मुजफ्फरनगर में रालोद किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलित है. किसानों की कौन सी मांग प्रमुखता से उठाई जा रही है चलिए जानते हैं.

Etv bharat
मुज़फ़्फ़रनगर में रालोद ने की गन्ने का मूल्य घोषित करने की मांग।
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:12 PM IST

मुजफ्फरनगरः राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) किसान समस्याओं के निराकरण के लिए किसान संदेश अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में रालोद कार्यकर्ता गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. डाक के जरिए सीएम योगी (CM Yogi) को दस हजार पत्र भेजकर गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की जा रही है.

रालोद कार्यालय पर आयोजित वार्ता में रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि जनपद तथा प्रदेश में किसान संदेश अभियान चलाया जा रहा है. इसमे किसानों एवं लोकदल कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद में दस हजार पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे जा रहे हैं. इसमें मांग की गयी है कि गन्ना किसानों को उनके गन्ने का मूल्य घोषित कर तुरंत भुगतान किया जाए. आरोप लगाया कि जनपद में नकली पेस्टीसाइड बिक रहा है जिससे किसानों की फसले बर्बाद हो रहीं है परंतु कृषि विभाग आंख मूंदे बैठा है. उन्होंने कहा कि गन्ने का आधा सीजन समाप्त हो गया है परंतु सरकार द्वारा गन्ने का कोई मूल्य निर्धारित नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) काफी समय से आंदोलित है. किसानों ने योगी सरकार से कई बार यह मांग की लेकिन अभी तक सरकार ने गन्ना मूल्य नहीं घोषित किया है. उन्होंने कहा कि किसान हित में सरकार को जल्द से जल्द गन्ने का मूल्य घोषित करना चाहिए ताकि किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य मिल सके. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की यह समस्या दूर नहीं हो जाती है तब तक संगठन आंदोलन जारी रखेगा. रालोद किसानों की हर समस्या के लिए संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों का अहित नहीं होने दिया जाएगा. सरकार को मांगपत्र भेजकर जल्द से जल्द गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उसरी चंट्टी कांड में मुख्तार अंसारी की कोर्ट में कल पेशी, सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट

मुजफ्फरनगरः राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) किसान समस्याओं के निराकरण के लिए किसान संदेश अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में रालोद कार्यकर्ता गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं. डाक के जरिए सीएम योगी (CM Yogi) को दस हजार पत्र भेजकर गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की जा रही है.

रालोद कार्यालय पर आयोजित वार्ता में रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि जनपद तथा प्रदेश में किसान संदेश अभियान चलाया जा रहा है. इसमे किसानों एवं लोकदल कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद में दस हजार पत्र सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे जा रहे हैं. इसमें मांग की गयी है कि गन्ना किसानों को उनके गन्ने का मूल्य घोषित कर तुरंत भुगतान किया जाए. आरोप लगाया कि जनपद में नकली पेस्टीसाइड बिक रहा है जिससे किसानों की फसले बर्बाद हो रहीं है परंतु कृषि विभाग आंख मूंदे बैठा है. उन्होंने कहा कि गन्ने का आधा सीजन समाप्त हो गया है परंतु सरकार द्वारा गन्ने का कोई मूल्य निर्धारित नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य घोषित किए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) काफी समय से आंदोलित है. किसानों ने योगी सरकार से कई बार यह मांग की लेकिन अभी तक सरकार ने गन्ना मूल्य नहीं घोषित किया है. उन्होंने कहा कि किसान हित में सरकार को जल्द से जल्द गन्ने का मूल्य घोषित करना चाहिए ताकि किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य मिल सके. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की यह समस्या दूर नहीं हो जाती है तब तक संगठन आंदोलन जारी रखेगा. रालोद किसानों की हर समस्या के लिए संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों का अहित नहीं होने दिया जाएगा. सरकार को मांगपत्र भेजकर जल्द से जल्द गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः उसरी चंट्टी कांड में मुख्तार अंसारी की कोर्ट में कल पेशी, सुरक्षा की गुहार लगाने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.