मुजफ्फरनगर: लॉक डाउन के दौरान मुजफ्फरनगर में करीब 4 लाख 50 हजार लोगों को राशन बांटा गया. आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर में कुल 858 दुकानें सरकारी कोटे की हैं जहां से राशन वितरण का कार्य 1 अप्रैल से किया जा रहा है. इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि जिले में कोई भी भूखा न सोए ऐसे में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको सभासद कोटेदार और ग्राम प्रधान ऑनलाइन सूचीबद्ध करा रहे हैं. जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं है ऐसे लोगों को भी मुख्यमंत्री के फंड से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.
एडीएम अमित कुमार ने बताया कि लगभग 50 वार्डों में 5500 परिवार ऐसे हैं जिनके पास राशन की कमी है, इसलिए हमने सुबह से अब तक लगभग 2800 पैकेट वार्ड में भेजे हैं, और हमारा लक्ष्य है कि आज हम 5000 पैकेट वार्ड में पहुंचाएंगे. हमारी कोशिश है कि जनपद में किसी भी परिवार को खाने की कोई कमी ना हो.
जिलाधिकारी महोदय ने सभी एसडीएम को 10 लाख की धनराशि आवंटित की है और निर्देश दिए हैं कि कहीं से भी कोई सूचना मिलती है तो वहां राशन तत्काल राशन भिजवाया जाए.