ETV Bharat / state

भूपेंद्र चौधरी के यूपी भाजपा अध्यक्ष बनने पर टिकैत बोले, क्या देश में सिर्फ जाट बिरादरी ही रह गई है

मुजफ्फरनगर में भाकियू नेता राकेश टिकैत ने भूपेंद्र चौधरी के यूपी अध्यक्ष बनने पर कहा कि देश में केवल जाट बिरादरी ही रह गई है. ये इस बिरादरी का इलाज करेंगे.

etv bharat
राकेश टिकैत
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 10:35 PM IST

मुजफ्फरनगर: भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) को यूपी भाजा का अध्यक्ष बनाने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) का बड़ा बयान आया है. राकेश टिकैत ने कहा है कि क्या देश में सिर्फ जाट बिरादरी ही रह गई है. अभी जब पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था, उसमें एक भी महीने तक इस बिरादरी की टीवी पर चर्चा हुई थी. यह इस बिरादरी का इलाज कराएंगे.

राकेश टिकैत ने कहा कि किसी के अध्यक्ष बनने या न बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. फर्क पड़ता है तो उनकी पॉलिसी से. भूपेंद्र चौधरी ने अच्छा काम किया होगा इसलिए बीजेपी ने उन्हें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष (Uttar Pradesh BJP President) बनाया है. भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद के रहने वाले हैं और उनका परिवार पहले किसान यूनियन से ही जुड़ा था, लेकिन गन्ने का पैसा इनका भी नहीं आ रहा है. सरकार को अपनी नीति बदलनी पड़ेगी और रही बात वोटरों की तो उनका कुछ नहीं पता वह कहते किसी और को हैं और वोट देते किसी और को है. (Rockes Tikait statement on Bhupendra Chaudhary)


यह भी पढ़ें:अजय मिश्र टेनी पर राकेश टिकैत का पलटवार, जिसका बेटा जेल में बंद हो तो गुस्सा आएगा ही

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि सरकार को अपनी नीतियां बदलनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को भी हम एक चिट्ठी लिख देंगे कि एक तो बिजली के मीटर हटवा दें. हरियाणा के बराबर बिजली के दाम कर दें. हरियाणा में 15 रुपए हॉर्स पावर है और यहां पर 175 है और मीटर की पावर भी बढ़े. जिनता गन्ने का भुगतान बकाया है उनका भुगतान आ जाएं. एमएसपी का सवाल है, धान की फसल आधे रेट में बिकती है.
यह भी पढ़ें:किसानों की हितैषी नहीं विरोधी है भाजपा : आरएलडी

मुजफ्फरनगर: भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Choudhary) को यूपी भाजा का अध्यक्ष बनाने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (National spokesperson Rakesh Tikait) का बड़ा बयान आया है. राकेश टिकैत ने कहा है कि क्या देश में सिर्फ जाट बिरादरी ही रह गई है. अभी जब पिछला विधानसभा चुनाव हुआ था, उसमें एक भी महीने तक इस बिरादरी की टीवी पर चर्चा हुई थी. यह इस बिरादरी का इलाज कराएंगे.

राकेश टिकैत ने कहा कि किसी के अध्यक्ष बनने या न बनने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. फर्क पड़ता है तो उनकी पॉलिसी से. भूपेंद्र चौधरी ने अच्छा काम किया होगा इसलिए बीजेपी ने उन्हें उत्तर प्रदेश अध्यक्ष (Uttar Pradesh BJP President) बनाया है. भूपेंद्र चौधरी मुरादाबाद के रहने वाले हैं और उनका परिवार पहले किसान यूनियन से ही जुड़ा था, लेकिन गन्ने का पैसा इनका भी नहीं आ रहा है. सरकार को अपनी नीति बदलनी पड़ेगी और रही बात वोटरों की तो उनका कुछ नहीं पता वह कहते किसी और को हैं और वोट देते किसी और को है. (Rockes Tikait statement on Bhupendra Chaudhary)


यह भी पढ़ें:अजय मिश्र टेनी पर राकेश टिकैत का पलटवार, जिसका बेटा जेल में बंद हो तो गुस्सा आएगा ही

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि सरकार को अपनी नीतियां बदलनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को भी हम एक चिट्ठी लिख देंगे कि एक तो बिजली के मीटर हटवा दें. हरियाणा के बराबर बिजली के दाम कर दें. हरियाणा में 15 रुपए हॉर्स पावर है और यहां पर 175 है और मीटर की पावर भी बढ़े. जिनता गन्ने का भुगतान बकाया है उनका भुगतान आ जाएं. एमएसपी का सवाल है, धान की फसल आधे रेट में बिकती है.
यह भी पढ़ें:किसानों की हितैषी नहीं विरोधी है भाजपा : आरएलडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.