मुजफ्फरनगर: आजादी के अमृत महोत्सव पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 9 से लेकर 15 अगस्त तक हर ट्रैक्टर तिरंगा अभियान चलाने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में गुरुवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने आवास पर किसानों को झंडा वितरित किया. उन्होंने कहा कि ये अभियान भाकियू कार्यकर्ता और किसानों द्वारा 15 अगस्त तक चलाया जाएगा. वह हर एक ट्रैक्टर पर झंडा लगाने का काम करेंगे.
राकेश टिकैत ने भी नगर के सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर किसानों को झंडे वितरित करते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन के सभी कार्यकर्ता और किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों पर झंडा लगाएं.
यह भी पढ़ें- उच्च प्राथमिक विद्यालय की दीवारों पर आरजकतत्वों ने लिखी आपत्तिजनक बातें
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान बहुत पहले से गांव में तिरंगा अभियान को चलाते आ रहे हैं. 26 जनवरी 2021 में दिल्ली में एक बड़ी ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा किसानों ने निकाली थी. इससे बड़ा ट्रैक्टर आंदोलन दुनिया में कहीं नहीं हुआ था. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार गांव में तिरंगे वितरित करें, जिससे कि ग्रामीण अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर यात्रा निकाल सकें.बता दें कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप