मुजफ्फरनगर: कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक मीट की दुकान पर छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दुकान के अंदर से प्रतिबंधित मांस कब्जे में लेकर महिला समेत एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जानें क्या है पूरा मामला
- जामियानागर में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि इलाके में प्रतिबन्धित मांस लाया गया है.
- ये प्रतिबन्धित मांस गोकशी कर भारी मात्रा में इलाके में लाया जा रहा था.
- ये प्रतिबन्धित मांस ग्राहकों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था.
- सूचना मिलने पर पुलिस ने दुकान पर छापेमारी की.
- छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित मांस को कब्जे में ले लिया.
- इसके अलावा पुलिस ने दुकान से गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद किए है.
- पुलिस ने प्रतिबन्धित मांस की बिक्री कर रही एक महिला और उसके साथी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है.