ETV Bharat / state

जल्द तहसील बनेगी पुरकाजी, सीएम योगी ने विधायक को दिया भरोसा

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुरकाजी नई तहसील बनेगी. विधायक प्रमोद उटवाल के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि, पुरकाजी को जल्द तहसील का बनाया जाएगा.

etv bharat
पुरकाजी बनेगी जल्द तहसील
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 1:19 PM IST

मुजफ्फरनगर: जल्द ही जनपद में एक और तहसील बढ़ जाएगी और पुरकाजी को तहसील का दर्जा मिल जाएगा. विधायक प्रमोद उटवाल के अनुसार जल्द ही क्षेत्र को तहसील की सौगात मिलने जा रही है. विधायक प्रमोद उटवाल ने बताया कि उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. इसके अलावा पुरकाजी को तहसील घोषित करने के लिए जनपद से प्रस्ताव तैयार कराकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पुरकाजी को तहसील घोषित करने का आश्वासन दिया.

लोगों को करना पड़ता है मुश्किलों का सामना
6 विधानसभा बुढ़ाना, मीरापुर, चरथावल, खतौली, पुरकाजी और मुजफ्फरनगर हैं. जिसके चलते चार विधानसभाओं में चार तहसील खतौली, जानसठ, बुढ़ाना और मुजफ्फरनगर जो वर्तमान में अस्तित्व में है. पुरकाजी और चरथावल विधानसभा अभी तक तहसील का दर्जा पाने में वंचित है. पुरकाजी और चरथावल विधानसभा का क्षेत्र सदर तहसील के अंतर्गत आता है. पुरकाजी से मुजफ्फरनगर तहसील की दूरी 50 किलोमीटर है. इस वजह से पुरकाजी क्षेत्र की जनता को बहुत लंबा सफर तय करके मुजफ्फरनगर पहुंचना पड़ता है.

सीएम योगी ने दिया भरोसा
जनता की परेशानियों को देखते हुए पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल ने सीएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को लोगों समस्या से अवगत कराते हुए पुरकाजी विधानसभा में तहसील की स्थापना किए जाने का आग्रह किया. सीएम ने जनता की इस समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए तहसील बनाए जाने का भरोसा दिया है.

मुजफ्फरनगर: जल्द ही जनपद में एक और तहसील बढ़ जाएगी और पुरकाजी को तहसील का दर्जा मिल जाएगा. विधायक प्रमोद उटवाल के अनुसार जल्द ही क्षेत्र को तहसील की सौगात मिलने जा रही है. विधायक प्रमोद उटवाल ने बताया कि उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. इसके अलावा पुरकाजी को तहसील घोषित करने के लिए जनपद से प्रस्ताव तैयार कराकर मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पुरकाजी को तहसील घोषित करने का आश्वासन दिया.

लोगों को करना पड़ता है मुश्किलों का सामना
6 विधानसभा बुढ़ाना, मीरापुर, चरथावल, खतौली, पुरकाजी और मुजफ्फरनगर हैं. जिसके चलते चार विधानसभाओं में चार तहसील खतौली, जानसठ, बुढ़ाना और मुजफ्फरनगर जो वर्तमान में अस्तित्व में है. पुरकाजी और चरथावल विधानसभा अभी तक तहसील का दर्जा पाने में वंचित है. पुरकाजी और चरथावल विधानसभा का क्षेत्र सदर तहसील के अंतर्गत आता है. पुरकाजी से मुजफ्फरनगर तहसील की दूरी 50 किलोमीटर है. इस वजह से पुरकाजी क्षेत्र की जनता को बहुत लंबा सफर तय करके मुजफ्फरनगर पहुंचना पड़ता है.

सीएम योगी ने दिया भरोसा
जनता की परेशानियों को देखते हुए पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल ने सीएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को लोगों समस्या से अवगत कराते हुए पुरकाजी विधानसभा में तहसील की स्थापना किए जाने का आग्रह किया. सीएम ने जनता की इस समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए तहसील बनाए जाने का भरोसा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.