मुजफ्फरनगर: खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश ने जिला प्रशासन को एक मोबाइल वैन उपलब्ध कराई है. यह मोबाइल वैन 11 मार्च से 17 मार्च तक जनपद में घूम-घूमकर खाद्य सामाग्री की शुद्धता की जांच करेगी. गुरुवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने शासन से प्राप्त मोबाइल वैन का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर कर दिया.
खाद्य सामाग्रियों की होगी नि:शुल्क जांच
यह मोबाइल वैन नगरी क्षेत्र समेत देहात क्षेत्र में भ्रमण कर होटलों, रेस्टोरेंट के अलावा अन्य खाद्य सामाग्रियों की नि:शुल्क जांच करेगी. मोबाइल वैन टीम तुरंत जांच से प्राप्त परिणाम को व्यापारियों और दुकानदारों से साझा करेगी. अभी तक खाद्य विभाग सैंपल जांच के लिए लखनऊ और आगरा भेजती थी, जिसका परिणाम महीनों बाद मिलता था. इस मोबाइल वैन से अब जनपदवासियों को सहूलियत मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-यूपी में खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में पतंजलि शहद का नमूना फेल
भारत सरकार ने प्रदेश सरकार को 6 मोबाइल वैन दी हैं. इसके माध्यम से खाद्य पदार्थ खोया, दूध, पनीर और मसाले आदि की जांच की जाएगी. इस मोबाइल वैन के जरिए लोगों को खाद्य सामाग्रियों से संबंधित मामलों में जागरूक करेगी.