मुजफ्फरनगर: दिल्ली में हनुमान मंदिर तोड़े जाने का विरोध जिले में गुरुवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग के कार्यकर्ताओं ने सड़क दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
बजरंग दल कार्यकर्ता प्रणव के अनुसार दिल्ली में मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि हिंदू दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि की मामले की जांच की जा रही है.