ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल - पुलिस और बदमाश में मुठभेड़

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. वहीं उसका साथी मौके से फरार हो गया.

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 12:54 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. देर रात तक यह अभियान चलाया गया. इसी अभियान के तहत नई मंडी पुलिस बागोवाली चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी. इसी समय एक संदिग्ध बाइक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में फरार हो गया. मुठभेड़ में पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान 25 हजार रुपये के इनामी और दो हत्याओं में वांछित चल रहे नरेंद्र के रूप में हुई.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

घायल बदमाश नरेंद्र पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. वहीं डबल मर्डर की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था. घायल बदमाश नरेंद्र के पास से पुलिस ने एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल और क्षेत्राधिकारी नगर हरीश भदोरिया ने शातिर बदमाश नरेंद्र को गिरफ्तार करने पर नई मंडी थाना अध्यक्ष योगेश शर्मा और बागोवाली चौकी प्रभारी को बधाई दी है.

मुजफ्फरनगर: जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. देर रात तक यह अभियान चलाया गया. इसी अभियान के तहत नई मंडी पुलिस बागोवाली चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रही थी. इसी समय एक संदिग्ध बाइक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, जिसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में फरार हो गया. मुठभेड़ में पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान 25 हजार रुपये के इनामी और दो हत्याओं में वांछित चल रहे नरेंद्र के रूप में हुई.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

घायल बदमाश नरेंद्र पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. वहीं डबल मर्डर की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था. घायल बदमाश नरेंद्र के पास से पुलिस ने एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल और क्षेत्राधिकारी नगर हरीश भदोरिया ने शातिर बदमाश नरेंद्र को गिरफ्तार करने पर नई मंडी थाना अध्यक्ष योगेश शर्मा और बागोवाली चौकी प्रभारी को बधाई दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.