मुजफ्फरनगर: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने गुरुवार को नगर पालिका के रैन बसेरे में प्रसाद का वितरण किया. हर साल की तरह इस साल भी पालिका अध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ रैन बसेरे पहुंची और अपने सामने रसोई में जाकर खिचड़ी, चाय और गुड़ का प्रसाद का वितरण करवाया.
गोशाला में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
नगर पालिक अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नवीन मंडी स्थल जाकर गोशाला में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गोशाला से संबंधित लोगों से जानकारी ली गई. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने गोशाला में अव्यवस्थाओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए.