मुजफ्फरनगर: जनपद में लॉकडाउन के पहले दिन से पुलिस चौराहों पर सतर्क है. पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटी है. इसके बावजूद लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते रहे. इस दौरान पुलिस ने एक माह में 3089 लोगों के खिलाफ उल्लघंन की कार्रवाई की. लगभग 42 लाख रुपये का शमन शुल्क भी वसूला.
कोरोना से बचाव के लिए जनपद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए है. डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसपी सिटी सतपात ऑतिल और सिटी मजिस्टे्रट अतुल कुमार समेत तमाम पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं. जिला प्रशासन की सख्ती और तमाम प्रयासों से अन्य जनपदों के मुकाबले मुजफ्फरनगर में कम पॉजीटिव मामले मिले.
एक माह में 1307 वाहन सीज
एक माह में जिले में छह कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किए गए. पुलिस दिनभर लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी रही. एक माह में लॉकडाउन तोड़ने वाले 3089 लोगों के खिलाफ 689 मामले दर्ज किए. पुलिस ने चैकिंग करते हुए 17280 वाहनों के चालान और 1307 वाहन सीज किए.लगभग 42 लाख रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है.