मुजफ्फरनगरः जिले में 10 दिन पहले गंग नहर में गिरी कार और उसमें शिक्षिका की मौत का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए देवर को हिरासत में ले लिया है. ससुराल पक्ष ने इसे हादसा न बताते हुए हत्या और दहेज उत्पीड़न का मामला बताया था. इसी को लेकर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. जिसके बाद जांच में पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है.
पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बताया कि देवर को हिरासत में ले लिया गया है. जिसने पूछताछ में बताया कि महिला की चलती गाड़ी में हत्या करने के बाद शव को कार में डालकर गंग नहर में फेंक दिया गया था. इसे कार हादसे का नाटकीय रूप दिया जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं फरार आरोपी पति की पुलिस अभी तलाश कर रही है.
7 मार्च की सुबह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर कार गंग नहर में गिर गई थी. जिसमें कैली गांव निवासी महिला शिक्षिका गुलबहार की मौत हो गई थी. महिला के पिता शहादत हुसैन ने ससुरालियों पर बेटी की दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने मंगलवार शाम को नेशनल हाईवे केएफसी आउटलेट्स के पास से मृतक महिला के देवर नावेद को हिरासत में लिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी नावेद ने बताया कि 2018 में गुलबहार की शादी उसके भाई बाबर से हुई थी. आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से भाभी से लगातार दहेज की मांग की जा रही थी. घर में इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. ससुराल वालों ने भाभी गुलबहार को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.
आरोपी देवर ने बताया कि भाभी पुरकाजी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षिका के पद पर थी. जिसको गाड़ी से रोज स्कूल में छोड़ने जाता था. परिवार वालों ने प्लान बनाया कि जब छोड़ने जाएगा तो उसकी हत्या कर नहर में फेंक देंगे. इसी प्लान के मुताबिक भाई और भाभी को गाड़ी में लेकर पुरकाजी के लिए निकल गया. भाई और भाभी गाड़ी की पिछली सीट पर बैठ गये. जिसके बाद चलती गाड़ी में भाई ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उनके शव को पिछली सीट पर लिटा दिया गया.
इसे भी पढ़ें- एनकाउंटर के डर से कुख्यात आरोपी ने किया सरेंडर, कभी अपराध न करने की खाई कसम
इसके बाद जैसे ही गाड़ी गंगनहर के किनारे पहुंची, उसको धक्का देकर गिरा दिया गया. इसके बाद शोर मचाकर गाड़ी गंगनहर में गिरने का नाटक किया गया. जिसके बाद लोगों ने शव को निकाला और ये मान लिया कि डूबने से मौत हुई है. लेकिन इस राज से पर्दा तब उठा, जब शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है और पति की तलाश कर रही है.