मुजफ्फरनगरः पुलिस लाइन में एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा बच्चों के स्कूल का नवीनीकरण कराकर मॉडर्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं. इस स्कूल का उद्घाटन शनिवार को महिला आरक्षी सोनिया सिंह की 3 वर्षीय पुत्री अनाया सिंह ने किया. अनाया सिंह पुलिस मॉडर्न स्कूल में प्ले क्लास में पढ़तीं हैं.
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिसकर्मियों के बच्चों के अलावा अन्य बच्चे भी यहां पढ़ सकते हैं. इस स्कूल का नवीनीकरण कराया गया है. कक्षाओं को ठीक कराया गया है. लाइब्रेरी व कंप्यूटर लैब के अलावा अन्य कई सुविधाएं बढ़ाईं गईं हैं. इसके पीछे मकसद है कि पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए इस स्कूल में वह सभी सुविधाएं उपलब्ध हों जो किसी भी प्राइवेट स्कूल में होतीं हैं. स्कूल में 10 टीचरों को भी भर्ती किया गया है. लाइब्रेरी का उद्घाटन भी कराया गाय है ताकि बच्चों को यहां किताबें पढ़ने को मिल सके.
उन्होंने बताया कि कंप्यूटर लैब का भी उद्घाटन कराया गया है. उन्होंने कहा पुलिस कर्मी 12-12 घंटे की ड्यूटी करते हैं. कभी-कभी तो 24 से 48 घटे की ड्यूटी हो जाती है. ऐसे में उनके परिवार और बच्चों को अधिकारियों जैसी बेसिक सुविधाएं मिलनी चाहिए. पुलिस कांस्टेबल के लिए सुविधाएं किसी अधिकारी से कम नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आगे भी पुलिस वालों के लिए व्यवस्थाओं को सुधारने का काम जारी रहेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप