मुजफ्फरनगर: जनपद की नगर कोतवाली पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दस हजार का इनामी बदमाश अनीश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. साथ ही घायल बदमाश अनीश पर लूट, चोरी, हत्या, गैंगस्टर के करीब चालीस मुकदमें विभिन्न थानों में भी दर्ज है.
सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी दो संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दस हजार का इनामी बदमाश अनीस निवासी खतौली मुजफ्फरनगर पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जबकि इस दौरान घायल बदमाश का दूसरा साथी जंगलों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस ने घंटों जंगलों में कॉम्बिंग की.
सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ ही घायल इनामी बदमाश पर लूट, चोरी, हत्या, गैंगस्टर के तकरीबन चालीस मुकदमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है. सीओ सिटी ने कहा कि यह शातिर इनामी बदमाश नगर कोतवाली की एक घटना में वांछित भी चल रहा था औ पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही फरार आरोपी की तलाश जारी है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- पत्नी से मांगी चाय तो मिला चाकू का वार, पढ़ें फर्रुखाबाद की रोंगटे खड़ी कर देने वाली वारदात