मुजफ्फरनगर: जिला के पुलिस डिपार्टमेंट में शोक की लहर दौड़ गई, जब डॉग स्क्वाड में तैनात एएसपी श्वान क्यूटिक्स डॉग टिंकी (फीमेल डॉग) की बीमारी के चलते मौत हो गई. एएसपी टिंकी पिछले 6 वर्षों से मुजफ्फरनगर डॉग स्क्वाड में तैनात थी और बीते कुछ समय से बीमार चल रही थी. टिंकी की अंतिम विदाई के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस के अफसर भावुक नजर जाए.
लम्बी बीमारी के बाद निधन
कई बड़ी घटनाओं में पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर क्राइम सीन से सुबूत जुटाने के साथ ही अपराधियों तक पहुंचने में साथ निभाने वाली एडिशनल एसपी टिंकी को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई. सीओ सिटी सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए टिंकी के योगदान को भी याद किया. मंगलवार को जनपद पुलिस विभाग में शोक का वातावरण नजर आया. मुजफ्फरनगर पुलिस विभाग के डॉग स्क्वायड में एडिशनल एसपी के पद पर कार्यरत मादा स्वान क्यूटिस उर्फ टिंकी का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया.
क्राईम सीन से सुबूत जुटाने में थीं माहिर (फीमेल डॉग) टिंकी
टिंकी कई क्राईम सीन पर पुलिस महकमे को सुबूत जुटाने में जुटी हुई देखी गईं थी. कई वारदातों के खुलासे में भी इस एडिशनल एसपी ने अपनी भूमिका को साबित किया है. मंगलवार को सवेरे गमगीन माहौल में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ डॉग स्क्वायड की एडिशनल एसपी टिंकी को पुलिस कर्मियों ने भावभीनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विदाई दी.
रिजर्व पुलिस लाइन में जांबाज एएसपी मादा स्वान को सीओ सिटी राजेश कुमार एवं पुलिसकर्मियों द्वारा अंतिम सलामी के साथ श्रद्धांजलि दी. यह मादा स्वान टिंकी काफी लंबे समय से पुलिस कर्मियों के साथ रहकर इंटेलिजेंस पुलिसिंग के तहत अनेकों घटनाओं का खुलासा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका था. अंतिम विदाई में पुलिस कर्मियों ने पूरे विधान के साथ टिंकी का अंतिम संस्कार कराया.