मुजफ्फरनगर: जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र से साकेत चौकी प्रभारी सुनील नागर ने सपा के कई कार्यकर्ताओं को कैराना जाते हुए हिरासत में ले लिया है. ये सभी सोमवार को कैराना में नाहिद हसन के समर्थन में जेल भरो आंदोलन में धरना देने जा रहे थे. मुजफ्फरनगर से कूच कर रहे सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर साकेत चौकी में नजरबंद कर दिया.
पुलिस पर लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने पुलिस प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अगर जन प्रतिनिधियों की आवाज नहीं सुनेगा, तो किसकी आवाज सुनेगा. उनका कहना है कि विधायक नाहिद हसन ने गरीब मजदूरों की आवाज उठाई है, जिस कारण प्रेमवीर राणा ने नाहिद हसन पर आवाज उठाने के दौरान मुकदमा दर्ज कर उनका शोषण किया है. जनता नाहिद हसन के साथ है.
पुलिस चौकी में नजरबन्द
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पचास से ज्यादा लोगों को पुलिस चौकी में नजरबन्द किया गया है. हमने घोषणा की थी कि कैराना विधायक जेल भरो आंदोलन में मुजफ्फरनगर से सैकड़ों कार्यकर्ता वहा पहुंचेंगे. उसी के सम्बंध में हमें नजरबन्द किया गया है.
अध्यक्ष ने कहा कि कैराना में जनता के उत्पीड़न की लड़ाई कैराना विधायक नाहिद हसन लड़ रहे हैं. अब से चार दिन पहले वहां के कोतवाल प्रेमवीर राणा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था. उसी के खिलाफ उन्होंने जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया था. उसी सम्बंध में आस-पास के चार पांच जिलों के सपा कार्यकर्ता कैराना में मौजूद हैं. मुजफ्फरनगर प्रशासन ने सैकड़ों लोगों को यहां नजरबन्द किया हुआ है.