मुजफ्फरनगर: जिले में मंगलवार देर शाम रेस्टोरेंट में गर्लफ्रेंड का बर्थडे मना रहे प्रेमी और उसके दोस्तों की युवती के परिजनों ने जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस पार्टी में शामिल सभी युवकों और युवतियों को पकड़कर थाने लेकर आई. पुलिस ने युवतियों को उनके परिजनों को सौंपने के बाद शांति भंग के तहत युवकों का चलाना कर दिया. साथ ही रेस्टोरेंट पर ताला बंद करा दिया. मामला खतौली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली के नजदीक स्थित एक पिज्जा रेस्टोरेंट में तीन युवतियां और 6 युवक अपनी एक सहपाठी युवती की बर्थडे मना रहे थे. बताया जाता है कि इस दौरान एक युवती के परिजनों ने अचानक रेस्टोरेंट पर पहुंचे और वहां मौजूद युवकों की जमकर पिटाई की. पुलिस के अनुसार चार युवक गांव शाहपुर के और दो गांव अतरपुरा के निवासी हैं.