मुजफ्फरनगर: शनिवार को खतौली कोतवाली की पमनावली चौकी प्रभारी नरेश भाटी ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी. खतौली सीओ आशीष प्रताप सिंह और कोतवाल संतोष त्यागी के निर्देशन में खतौली गंगनहर पटरी मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान एक कार आती दिखाई दी. जिसे पुलिसकर्मियों ने हाथ देकर रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देख कार चालक मौके से भागने लगा.
पुलिस ने कार का पीछा किया और कुछ दूरी पर कार की घेराबंदी कर पकड़ लिया. जब कार की चेकिंग की गई तो कार से भारी मात्रा में हरियाणा मार्का की देशी शराब मिली. शराब के साथ पुलिस ने शराब तस्कर नदीम पुत्र मूसा निवासी खानपुर गुर्जर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए शराब तस्कर से कार में रखी 25 देशी शराब की पेटी, एक तमंचा और कार को कब्जे में लिया है.
कोतवाल संतोष त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ थाना हाजा और खतौली कोतवाली में तीन अवैध शराब की तस्करी करने के मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ करने के बाद उसका चालान कर जेल भेज दिया. पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार सघन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है.