मुजफ्फरनगर: थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अलग-अलग कंपनियों के लूटे गए मोबाइल के अलावा देसी तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों शातिर लुटेरों को जेल भेज दिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया है. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान साकेत कॉलोनी की माल रोड पर संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को रुकने का इशारा किया. इस पर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवको को घेर लिया. पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान आरिफ और सोनू के रूप में हुई है.
इसे भी पढे़ं- गाजियाबादः कारोबारी अजय ने पाई बदमाशों पर विजय, लूट की वारदात की नाकाम